“वो टीम के मिनी रोहित शर्मा..”, जानिए टीम इंडिया के किस खिलाड़ी के बारे में रमीज राजा ने दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला हाल ही में रायपुर में खेला गया जहां पर मेजबान टीम ने कीवी टीम को 8 विकेट से धूल चटाई। भारत की इस बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रेजिडेंट रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत की खूब सराहना की है।

उन्होंने अपने पड़ोसी मुल्क की तारीफ करते हुए एक यंग प्लेयर को छोटा रोहित शर्मा कह कर संबोधित किया। रमीज राजा ने जिस खिलाड़ी को मिनी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कहा है वह कोई और नहीं बल्कि सीरीज के पहले ओडीआई मुकाबले में डबल सेंचुरी बनाने वाले शुभ्मन गिल हैं।

ये भी पढ़ें :“डबल सेंचुरी लगाने के बाद क्यों 3 मैच नहीं खेला”, रोहित शर्मा के पूछे सवाल पर ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर दी है ऐसी प्रतिक्रिया

पीसीबी के पूर्व प्रेजिडेंट रमीज राजा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिनी रोहित शर्मा कहते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा,“शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छे दिखते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ वे आक्रामक भी होते जाएंगे। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।”

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल चुके हैं गिल

आपको बताते चलें कि स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट में मैदान पर नजर आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है। भारत के लिए अब तक सिर्फ पांच विकेट अभी डबल सेंचुरी लगा पाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पहले मुकाबले में 208 रन और दूसरे मुकाबले में नाबाद 40 रन का शानदार योगदान दिया था।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है प्लेइंग 11