शोएब मलिक फेल, फिर कप्तान अकेले लड़ा, 184 के स्ट्राइक से मचाया कहर और दिला दी टीम को शानदार जीत

शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए रंगपुर रेंजर्स और ढाका डॉमिनेटर्स के बीच खेले गए मुकाबले को रेंजर्स की टीम ने दो विकेट से अपने नाम किया। रंगपुर रेंजर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

अरिफुल ने बनाए सबसे ज्यादा 29 रन, मिला अब्दुल्लाह मामून का साथ

बल्लेबाजी करने आई ढाका की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। टीम ने मात्र 11 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिए। जिसके बाद अब्दुल्लाह मामून (23) और एलेक्स ब्लैक (18) के बीच एक अहम साझेदारी हुई।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल, फिर 29 साल के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा और अकेले दम पर टीम इंडिया के जबडे़ से छीन ली जीत

अरिफुल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। इन तीनों की पारी के बदौलत टीम ने किसी तरह बोर्ड पर 130 रन लगाए। रंगपुर की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अजमतुला ओमरजाई ने लिए। उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।

कप्तान नुरुल हसन ने 184 की स्ट्राइक रेट से ठोके 61 रन, टीम को दिलाई जीत

इस लक्ष्य का पीछा करने आई रंगपुर रेंजर्स के ओपनर मोहम्मद नईम डक पर आउट हो गए। मेंहदी हसन भी मात्र 4 रन पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से सबको बहुत उम्मीदें थी पर वह भी मात्र 7 रन से आउट हो गए।

जिसके बाद कैप्टन नुरुल हसन ने जीत का बीड़ा अपने हाथ पर उठाया। उन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट से शानदार 61 रन बना कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए।

उन्हें साथ मिला रोनी तालुकदार का जिन्होंने 34 रन की पारी खेली। तीन गेंद शेष रहते टीम ने दो विकेट से ये मैच अपने नाम किया। ये मैच जीत रंगपुर की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ढाका की टीम ने नसीर हुसैन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने केवल 5 की इकॉनमी से रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। पर उनका ये प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला पाया। नुरुल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।

ये भी पढ़ें- 11 छक्के उड़ा कैरेबियन बल्लेबाज ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, मोहम्मद रिजवान ने भी मचाया धमाल, आजम खान की टीम हारी