रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश प्रदेश और ओडिशा के बीच मैच खेला जा रहा हैं। हिमाचल की टीम को फ़िलहाल जीत के लिए 109 रन की आवश्यकता है और उनके छह विकेट शेष हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हिमाचल की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबजी का फैसला किया।
वैभव अरोड़ा ने पहली पारी में लिए पांच विकेट
बल्लेबाजी करने आयी ओडिशा लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। टीम की तरफ से केवल शांतनु मिश्रा ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा प्रयाश सिंह ने 39 रन की पारी खेली।
ओडिशा की टीम ने पहली पारी में 191 रन बनाये। 2022 नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स से जोड़े गए वैभव अरोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये। वहीं वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर ने केवल एक ओवर डाल एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर के बेटे ने चटकाए 7 विकेट, शतक से चूका 38 साल का धाकड़ बल्लेबाज, बंगाल को मिली शानदार जीत
प्रशांत चोपड़ा ने जड़ा शतक, सुनील रोल ने लिए 6 विकेट
जवाब में बल्लेबाजी करने आयी ऋषि धवन की नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश ने प्रशांत चोपड़ा के शतक (138) के बदौलत 258 रन बना लिए। प्रशांत के अलावा केवल अमित कुमार ने 46 रन की पारी खेली।
इसके अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहें। ओडिशा की तरफ से सुनील रोल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
गोविन्द ने लगाया शतक तो प्रयाश ने ठोका अर्धशतक
दूसरी पारी में ओडिशा एक अलग माइंड सेट से उतरी। पहले टीम के टॉप आर्डर ने कुछ अहम रन जोड़े उसके बाद लोअर आर्डर में गोविंदा पोद्दार ने शानदार शतक लगाया।
गोविन्द (135) और प्रयाश सिंह (73) के बीच एक अहम साझेदारी हुई। जिसके चलते ओडिशा ने दूसरी पारी में 374 रन बनाए। इस पारी में भी वैभव अरोड़ा दो विकेट लेने में सफल हुए।
नौवे नंबर पर आये सूर्यकांत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने चार छक्के लगाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मयंक डागर ने इस पारी में दो विकेट हासिल किये।
अंकित और ऋषि ने हिमाचल को मुश्किल से निकाला
हिमाचल को जीत के लिए 308 रन का टारगेट मिला। एक बेहद ख़राब शुरुआत के बाद फ़िलहाल अंकित कलसी (96*) और ऋषि धवन (91*) ने पारी को संभल कर रखा हुआ हैं।
फ़िलहाल टीम का स्कोर 199/4 हैं। टीम को अब भी जीत के लिए 109 रन की आवश्यकता हैं।
ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी