तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) ने रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी करके केरल की टीम के लिए मैदान पर कदम रखा है। इसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में श्रीसंत विकेट लेते हुए देखे जा सकते हैं।
खुद शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, अब 9 साल के लंबे समय के बाद यह मेरा पहला विकेट है भगवान की कृपा से मैं बहुत खुश था और विकेट लेने के बाद पिच को प्रणाम कर रहा था।
Now that’s my 1st wicket after 9 long years..gods grace I was just over joyed and giving my Pranaam to the wicket ..❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #grateful #cricket #ketalacricket #bcci #india #Priceless pic.twitter.com/53JkZVUhoG
— Sreesanth (@sreesanth36) March 2, 2022
श्रीसंत ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मेघालय के खिलाफ मुकाबले में 9 साल बाद अपना पहला विकेट हासिल किया है। उन्होंने मेघालय के बल्लेबाज आर्यन बोरा को बाउंसर गेंद पर छकाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इस मुकाबले में श्रीसंत ने 12 और गेंदबाजी करके 40 रन के एवज में 2 विकेट हासिल किए। मगर उन्हें दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला।
तेज गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) की शानदार गेंदबाजी को देखकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को साल 2013 के आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया। मगर बाद में साल 2020 में बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध हटा लिए थे।
इसके बाद उन्होंने इसी वर्ष क्रिकेट मैदान पर वापसी की। मगर उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।। लेकिन केरल के इस गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट लेकर अपना दमखम दिखाया।
श्रीसंत की वाइफ ने ट्वीट करके बढ़ाया हौसला
Victory is always possible for the person who refuses to give up. Your perseverance is unmatchable. That bowing down after your first wickets shows your devotion, passion and love for the game. #respect @sreesanth36 https://t.co/03WHndNjzI
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) March 2, 2022
श्रीसंत के रणजी ट्रॉफी में विकेट हासिल करने पर उनकी पत्नी भुवनेश्वरी देवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हार मानने से इनकार करने वाले की जीत हमेशा संभव है, आपकी दृढ़ता अतुलनीय है।आपकी पहले विकेट के बाद झुकना आपके खेल के प्रति समर्पण, जुनून और प्यार को दर्शाता है।”
आपको बता दें कि श्रीसंत (Sreesanth) गुजरात के खिलाफ एलिट ग्रुप-A में केरल के लिए दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं थे। अब तक केरल(keral) की टीम ने रणजी ट्रॉफी के दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि श्रीसंत को अगले मैचों में केरल की टीम प्रबंधन मौका देती है या नहीं।