राशिद खान: मौजूदा समय में दुनियाभर के क्रिकेट खेलने वाले अधिकतर देशों में टी20 लीग खेलने का प्रचलन पहले से और अधिक ज्यादा हो गया है। ऐसे में कुछ स्टार क्रिकेटर पूरी दुनिया की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहते हैं।
इसी कड़ी में आईपीएल खेलने वाले राशिद खान को नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया है।
आईपीएल 2023 के पहले राशिद खान को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के पहले सत्र के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन का कप्तान चुना गया है। दूसरी तरफ किरॉन पोलार्ड संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल t20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की कमान संभालेंगे।
मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा,”साल 2023 के क्रिकेट सीजन में मुंबई इंडियंस को वैश्विक रूप से वन फैमिली के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमारे दोनों कप्तानों में प्रतिभा, अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है। मुझे विश्वास है कि पोलार्ड और राशिद खान दोनों मुंबई इंडियंस परिवार को और आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।”
ये भी पढ़ें- शाहरूख खान की KKR टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जीता सकता था IPL 2023 की ट्राॅफी, उसी की कर दी छुट्टी
दोनों क्रिकेटरों के पास है अपार अनुभव
आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के दिग्गज स्टार खिलाड़ी राशिद खान और वेस्टइंडीज के पोलार्ड के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के साथ आईपीएल में भी कप्तानी करने का शानदार एक्सपीरियंस है।
राशिद खान दो टेस्ट, सात एकदिवसीय और सात टी-20 मुकाबलों में देश का नेतृत्व कर चुके हैं। राशिद खान ने साल 2022 के आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस की भी एक मुकाबले में कप्तानी की थी।
पोलार्ड भी कर चुके हैं कप्तानी
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के किरॉन पोलार्ड की नेतृत्व क्षमता पर गौर किया जाए तो वह लंबे समय तक लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वेस्टइंडीज के कप्तान थे। उन्होंने 24 वनडे और 34 t20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का नेतृत्व किया है। इसके अलावा उनके पास 6 मुकाबलों में आईपीएल टीम की कप्तानी करने का भी एक्सपीरियंस है।
इन सितारों से सजी नजर आएगी दक्षिण अफ्रीका की टी20
दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में कप्तान राशिद खान के अलावा फाफ डू प्लेसी, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक और जोस बटलर जैसे विश्व के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी प्रतिभाग करते दिखाई देंगे। आपको बताते चले कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच MI केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच न्यूलैंड्स स्टेडियम में आयोजित होगा।
दक्षिण अफ्रीका की इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रत्येक टीम दूसरी टीम से दो बार भिड़ेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से होगी इस टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाने हैं।
ये भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड की टीम ने मचाया धमाल, 40 रन देकर चटकाए 8 विकेट, अब अबूधाबी टी10 लीग के फाइनल में पहुंची टीम