बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में एकमात्र टेस्ट मुकाबले की सीरीज बांग्लादेश की सरजमीं पर खेली गई थी। जिसमें अफगानिस्तान की टीम को मेजबान टीम ने बड़े अंतर से हराया था।
लेकिन अब जब दोनों टीमें वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो बराबरी की टक्कर होने की पूरी संभावना है। सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ओडीआई स्क्वायड की घोषणा कर दी है।
दोनों देशों के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले से टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को आराम दिया गया था, मगर अब वह वनडे टीम में वापसी करने में कामयाब हुए। दोनों देशों के मध्य वनडे सीरीज 5 जुलाई से खेली जानी है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिली है टीम में जगह
अफगानिस्तान के लेफ्ट हैंड के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को टीम में ना रखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया है। इस खिलाड़ी को जून में श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए टीम में रखा गया था, लेकिन चयनकर्ताओं ने अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
राशिद की वापसी से टीम में आया है कॉन्फिडेंस
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर असदउल्लाह खान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,’डेफिनेटली (राशिद की वापसी से मनोबल बढ़ा है) वह वापसी कर चुके हैं।
यह बहुत अच्छी खबर है कि हर कोई टीम में है और हर कोई अपनी फिटनेस और टीम में अपनी भूमिका के बारे में वापस आ गया है और हम इसके लिए काफी खुश हैं।’
गौरतलब है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले राशिद खान ने अब तक अपने वनडे करियर में 1136 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम 163 रन भी है।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानिए यहां
नूर अहमद को टीम से बाहर किए जाने का बताया यह कारण
टीम के चीफ सेलेक्टर ने नूर अहमद को टीम से बाहर किए जाने के कारण को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’अभी वह (नूर) टी20 में काफी अच्छा है। जैसा कि मैंने कहा कि हर किसी को खिलाड़ी के पीछे होना चाहिए और नवीद इजहार (लेग स्पिनर) वनडे में होंगे और
वह राशिद और मुजीब का समर्थन करेंगे जबकि टी20 में हमारे पास ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जिसका आत्मविश्वास हो। प्रारूप पूरी तरह से बदल गया है और मानसिकता पूरी तरह से बदल गई है और मैं इसे गड़बड़ नहीं करना चाहता।’
गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बैकअप रिजर्व प्लेयर्स भी चुने हैं। जिन्हें आने वाली वनडे सीरीज के मैचों और विश्व कप के लिए ऑप्शंस के तौर पर टीम में रखा गया है।
इस योजना के तहत 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत naveen-ul-haq और करीम जन्नत जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड इस प्रकार है-
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक फारूकी, जिया उर रहमान अकबर, इजहारुलहक नवीद, अब्दुल रहमान, वफादार मोमंद, सलीम सफी और सैयद अहमद शिरजाद।
बैकअप रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर –
करीम जन्नत, जुबैद अकबरी, कैस अहमद, इहसानुल्लाह जनत, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक, फरीद मलिक, डारविश रसूली और इशाक रहीमी।
ये भी पढ़ें : 1983 और 2011 का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की संयुक्त बेस्ट प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट