अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) इन दिनों अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। दो तीन मुकाबलों पहले उनकी गेंदबाजी में इतनी धार नहीं नजर आ रही थी लेकिन अब वह पहले से अधिक खतरनाक दिखाई दे रहे हैं।
एशिया कप की शुरुआत भी बहुत जल्द होने जा रही है ऐसे में Rashid Khan अपनी लय हासिल कर चुके हैं। यह खबर अफगानिस्तान के लिए काफी राहत भरी होगी। अब वह अकेले ही अपने दम पर टीम को मैच जिता रहे हैं और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट भी निकाल रहे हैं।
Rashid Khan vs London Spirit
Balls: 20
Dots: 8
Runs: 25
Wickets: 3How big an asset is Rashid to every team he plays for?#rashidkhan #adghanistan #londonspirit #thehundred #trentrockets pic.twitter.com/UjkPF7sfYz
— @KHABARMENIA_SPORTS (@Vikas07K) August 21, 2022
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे ‘द हंड्रेड ‘ टूर्नामेंट एक मुकाबले के दौरान Rashid Khan ने विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया है। इस मैच में उन्होंने एक के बाद एक कुल तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। Rashid Khan की दमदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हुई हैं।
इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेल रहे थे Rashid Khan
द हंड्रेड के एक मुकाबले में लंदन स्प्रिट और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें आमने सामने थी। जिसमें Rashid Khan ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं। आपको बताते चलें कि राशिद खान इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। इस मुकाबले में उन्होंने लंदन स्प्रिट के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।
20 गेंदों पर मचाया तूफ़ान
इस मुकाबले में Rashid Khan ने ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए अपने कोटे कि 20 गेंदें फेंकी। जिनमें उन्होंने 8 गेद डाॅट बाॅल फेंकीऔर 25 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की। इस दौरान उन्होंने कैरेबियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड को भी डगआउट की राह दिखाई।
पोलार्ड के अतिरिक्त Rashid Khan ने डैन लॉरेंस और जॉर्डन थॉम्प्सन का विकेट हासिल किया। इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि राशिद खान ने इन तीनों खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।