आज देश के सबसे चर्चित कारोबारियों में से एक रतन टाटा का जन्मदिन है। रतन टाटा, टाटा ग्रुप के चेयरमैन के पद पर 21 साल तक रहें। इस दौरान उन्होंने टाटा ग्रुप के रेवेन्यू को कई गुना बढ़ा दिया और साल 2011- 12 के समय टाटा ग्रुप को 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचा कर एक नया मुकाम हासिल कर लिया।
82 साल के हो चुके रतन टाटा के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे। दरअसल रतन टाटा ने एक दो बार नहीं बल्कि 4 बार मोहब्बत की, लेकिन हर बार उनके साथ कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता था, जिसकी वजह से उनकी मोहब्बत आखिरी मुकाम तक नहीं पहुंच पाई।
सीएनएन इंटरनेशनल के टॉक एशिया प्रोग्राम में रतन टाटा ने अपने लव लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए यह बताया कि उन्हें चार बार सीरियसली प्यार हो गया था। एक बार तो बात शादी तक पहुंच गई थी। उस वक्त वे अमेरिका में काम कर रहे थे और अचानक काम के सिलसिले में उन्हें वापस स्वदेश भारत आना पड़ा। उनकी प्रेमिका भी उनके साथ भारत आना चाह रही थी, लेकिन उस दौरान भारत और चीन के बीच विवाद शुरू हो गया। इस वजह से वह आ नहीं सकी और कुछ वक्त बाद उसकी शादी यूएस में ही किसी और से हो गई।
रतन टाटा ने आगे बताया कि 4 बार शादी करने की भी बेहद करीब थे, लेकिन कुछ कुछ ऐसी वजह है शादी नहीं कर पाए और आजीवन कुंवारे रह गए।रतन टाटा ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि, “अच्छा ही हुआ, मैंने शादी नहीं की, वरना मेरा हाल काफी बुरा हो सकता था।अगर शादी हो जाती तो शायद मैं वो काम नहीं पूरे कर पाता, जिन्हें पूरा करके आज मैं काफी सतुष्ट हूं इसलिए कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है।।