वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, 16 फरवरी को खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू करने का मौका मिला, हालांकि उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही गलती कर दी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जा रहे तीन टी20 मैचों के पहले मुकाबले में भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू करने का मौका दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करने वाली भारतीय टीम ने विंडीज को इस मुकाबले में 157 रनों पर रोक दिया है। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने इस मुकाबले में 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
Congratulations to Ravi Bishnoi who is all set to make his debut for Team India.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/LpuE9QuUkk
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
ऐसी चूक हो गई रवि बिश्नोई से
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान पारी का सातवां ओवर फेंकने आए यजुवेंद्र चहल की पहली गेंद को निकोलस पूरन ने हवा में खेल दिया।
Ravi Bishnoi is Such a Outstanding fielder and he takes a brilliant catch, but his foot touches the ropes. Anyway don’t disappoint Champ, mistake happens. pic.twitter.com/RQidn6Fdvs
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 16, 2022
सीमा रेखा पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) गेंद को कैच करने के लिए पहले से मौजूद थे। उन्होंने गेंद को कैच भी कर लिया, लेकिन इस दौरान वह एक गलती कर गए। दरअसल, उनका एक पैर बाउंड्री से टच हो गया। इस तरह से निकोलस पूरन आउट तो नहीं हुए मगर उन्हें 6 रन जरूर मिल गए।
कैच पकड़ कर चहल को गिफ्ट दे सकते थे रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi)
आपको बता दें कि रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे हैं। मुकाबले से पहले उन्हें टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप पहनाई थी।
ऐसे में रवि बिश्नोई के पास यजुवेंद्र चहल को उनके पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर कैच लेकर चहल को विकेट गिफ्ट करने का अच्छा मौका था, मगर रवि बिश्नोई की थोड़ी सी चूक ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। जबकि यूज़वेंद्र चहल ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर विंडीज़ के सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स को पवेलियन भेजकर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) द्वारा छोड़े गए कैच की भरपाई कर ली।