वर्तमान में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री हैं. रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ ख़ास नहीं रहा था. इंग्लैंड में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 की शिकस्त मिली थी.
भारतीय टीम की यह हार इसलिए भी ज्यादा चिंताजनक हैं, क्योंकि साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में ही खेला जाना हैं. ऐसे में इंग्लैंड में भारत की सीरीज हार बहुत से सवाल खड़े करती हैं.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री पर भी इस सीरीज हार के बाद बहुत से सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगो को मानना हैं, कि उन्हें 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का कोच नहीं रहना चाहिए.
वैसे भारतीय टीम के पास राहुल द्रविड़ के तौर पर भी कोच का एक बहुत अच्छा विल्कप मौजूद हैं. राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम को 2018 में विश्व कप जीता चुके हैं. अब वह अगर भारत की सीनियर टीम के कोच साल 2019 विश्व कप में होते तो शायद भारतीय सीनियर टीम को भी वनडे चैंपियन बना सकते थे.