IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में 30 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। मगर इस सीजन में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। रवि शास्त्री ने कहा विराट कोहली (Virat Kohli) पर मानसिक थकान का दबाव है। ऐसी स्थिति में उन्हें आराम करने की जरूरत है।
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है और उनके बल्ले से आखरी बार शतक साल 2019 में निकला था। अब 33 साल के हो चुके कोहली अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस को निराश कर रहे हैं।
विराट कोहली को करना चाहिए तुरंत आराम
मौजूदा आईपीएल सीजन में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट पर कहा,”मैं यहां सीधे मुख्य खिलाड़ी की बात करता हूं। विराट कोहली (Virat Kohli) पर व्यस्तता के कारण थकान हावी है। अगर किसी को आराम की जरूरत है तो वह कोहली है।” उन्होंने आगे कहा, “चाहे वह ढाई महीने का आराम ले या डेढ महीने का। उन्हें आराम की जरूरत है।”
खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की है जरूरत
रवि शास्त्री ने अपनी बातचीत में आगे कहा,‘‘जब मैं कोच था तब मैंने पहली बार इसकी शुरुआत की थी। मैंने पहली बात यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति दिखाने की जरूरत है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर आप जबर्दस्ती करते हैं तो फिर एक खिलाड़ी को गंवा सकते हैं। वह अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएगा। इसलिए हमें बेहद सतर्क रहना होगा।”
मौजूदा आईपीएल सत्र पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक कुल 7 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19.83 की औसत के साथ सिर्फ 19 रन बने हैं।
अगर उनके सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो उनका उच्च स्कोर इस सीजन में 48 रनों का रहा है और उनके बल्ले से अब तक 9 चौके और सिर्फ 2 छक्के ही निकले हैं।अगर बात करें कि आई पी एल साल 2021 के सीजन की तो उस सीजन में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मुकाबले खेलकर 405 रन बनाए थे।