पूर्व कोच रवि शास्त्री बोले, अश्विन को मेरे बयान से ठेस पहुंची है, तो यह खुशी की बात

भारतीय टीम के पूर्व कोच Ravi Shastri ने आर अश्विन के उस बयान पर अपनी टिप्पणी दी है। जिसमें उन्होंने कहा था। उनकी जगह पर कुलदीप यादव को आस्ट्रेलिया दौरे पर काफी मौके मिले थे। जिसके बाद मैं निराश हो गया था इतना ही नहीं आर अश्विन ने अपने हालिया बयान में कहा था कि वे इस बात को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री से नाराज हो गए थे। मगर इन बातों को लेकर आर अश्विन ने अपने तर्क भी प्रस्तुत किए हैं।

अगर अश्विन को मेरी बात से ठेस पहुंची तो मैं हूं बहुत खुश

आर अश्विन

अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने अड्डा से बातचीत करते हुए कहा है, “‘अश्विन ने सिडनी में टेस्ट नहीं खेला और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए यह उचित था कि मैं कुलदीप यादव को मौका दूं। अगर मेरे किसी बयान से अश्विन को ठेस पहुंची या उन्हें बुरा लगा तो मैं इससे बहुत खुश हूं। इसने अश्विन को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया। मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाने का नहीं है। मेरा काम बिना किसी एजेंडे के तथ्यों को सामने रखना है।”

खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से कोच को साबित करता है गलत

ravi shastri 2

Ravi Shastri ने अपनी बातचीत में ई अड्डा से आगे कहा,” ‘यदि आपका कोच आपको कोई चुनौती देता है, तो आप क्या करोगे? रोते हुए घर चले जाओगे और कहोगे कि मैं कभी वापस नहीं आऊंगा। अगर मैं उनकी जगह हूं तो एक खिलाड़ी के रूप में इसे एक चुनौती के रूप में लूंगा ताकि कोच को गलत साबित कर सकूं।”

बोर्ड और कोहली के बीच विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता था

1 40

आर अश्विन पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastriने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच चल रही कंट्रोवर्सी को लेकर भी अपना प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा बातचीत करते हुए कहा कि इस विवाद को एक बेहतर ढंग से सुलझाया जा सकता था।

उन्होंने आगे कहा कि जब विराट कोहली ने अपना पक्ष रखा था तो बीसीसीआई को भी अपनी बात कहनी चाहिए थी। ऐसे में इन दोनों के बीच अच्छी बातचीत स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने में मदद कर सकती थी।

ये भी पढ़ें- कोच रवि शास्त्री के बर्ताव से निराश अश्विन क्रिकेट को अलविदा कहने का बना चुके थे मन, सुनाई पूरी कहानी