भारत और न्यूजीलैंड (Team India vs newzealand) के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था जहां पर भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
उस मुकाबले में भारत के वनडे कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से 72 रनों की शानदार पारी निकली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके भी लगाए थे। हालांकि, टीम को उनकी कप्तानी में पहले वनडे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।
इन खिलाड़ियों के कारण नहीं मिलती है अधिक प्रशंसा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शिखर धवन को लेकर अहम बयान दिया है। उनका साफ तौर पर मानना है कि शिखर धवन को एक बल्लेबाज के तौर पर या फिर कप्तान के तौर पर इतनी प्रशंसा नहीं मिलती है। जो उन्हें मिलना चाहिए।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इसके पीछे की वजह गिनाते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया।
शिखर धवन को नहीं मिलती है इस कारण अधिक प्रशंसा : रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर प्राइम वीडियो से बातचीत के दौरान कहा, “धवन काफी अनुभवी हैं। उन्हें वह प्रशंसा नहीं मिलती है जिसके वह हकदार हैं।
ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता
ईमानदारी से कहूं तो सबसे ज्यादा स्पॉटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है। लेकिन जब आप धवन के वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखते हैं, उनकी कुछ इनिंग्स को देखते हैं जो बड़े मैचों में टॉप टीमों के खिलाफ खेली, ये काफी बेहतरीन दिखेगा।”
साथ ही रवि शास्त्री भी मानते हैं कि शिखर धवन के पास फास्ट बॉलर्स के खिलाफ अच्छा खेलने के लिए सभी शॉट्स हैं। रवि शास्त्री ने आगे कहा, “टॉप पर अंतर पैदा करता है। वह एक नेचुरल स्टॉक खिलाड़ी है और उनके पास टॉप लेवल की बॉलिंग यूनिट के खिलाफ पुल, कट और ड्राइव खेलने के लिए सभी शॉट्स हैं। उन्हें गेंद पसंद है। बाल बाइक पर आ रहा है मुझे लगता है न्यूजीलैंड में उनका एक्सपीरियंस बहुत काम आने वाला है।”
धवन की कप्तानी में कई वनडे सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
रवि शास्त्री ने शिखर धवन को लेकर कहा कि,”कई प्रतिभाशाली युवा हैं लेकिन मुझे लगता है कि वनडे प्रारूप में उनका अनुभव मायने रखेगा।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से पहले भी दमन कई बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से और वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे में हराया था।
ऐसा है धवन का क्रिकेट कैरियर
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मौजूदा समय में केवल एक दिवसीय क्रिकेट के लिए ही मैदान पर दिखाई देते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
शिखर धवन भारत के लिए अब तक 34 टेस्ट, 68 T20 इंटरनेशनल मुकाबले और 162 वनडे खेल चुके हैं। जिनमें उनके बल्ले से कुल 10818 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 55 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह की मांग, राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बने टी20 टीम इंडिया का कोच