Video: ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री का फेयरवेल स्पीच, बोले- एक- दो ICC ट्रॉफी जीत सकते थे मगर..

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का ग्रुप चरण से ही सफर खत्म हो गया। 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना अंतिम मुकाबला खेला। मुकाबला खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में फेयरवेल स्पीच दी। इस दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से कहा कि टीम इंडिया मौजूदा समय में क्रिकेट इतिहास की सबसे बेस्ट टीमों में से एक है।

हमने दिया है रिजल्ट

ravi shastri 2

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में अपने विदाई भाषण में कहा, ” एक टीम के तौर पर आपने अपेक्षा से ज्यादा हासिल किया है पिछले 5 साल मैं पूरी दुनिया में जाकर हर फॉर्मेट में आपने टीमों को हराया है यह क्रिकेट इतिहास के सबसे बढ़िया टीम गिनी जाएगी क्योंकि हर किसी के सामने देखने के लिए रिजल्ट है।”

ये भी पढ़ें- 7 साल बाद अलग होने पर रवि शास्त्री और विराट कोहली हुए इमोशनल, फैंस के साथ टीम भी हुई भावुक

देखिए वीडियो

हमारे लिए अच्छा नहीं रहा टूर्नामेंट

ravi shastri angri look

शास्त्री ने अपने फेयरवेल स्पीच में आगे कहा, ” हां हमारा टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा हम 1-2 आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे मगर ऐसा नहीं हुआ लेकिन यह खेल है आपको फिर चांस मिलेगा अब एक्सपीरियंस के साथ आगे जाएंगे जिंदगी में सिर्फ वही सब कुछ नहीं है जो आप ने हासिल किया यह भी मायने रखता है कि आप कहां से आए हैं।”

सभी को शुक्रिया

रवि शास्त्री ने कहा यह एक लाजवाब यात्रा रही। सवारी के लिए धन्यवाद न केवल कप्तान बल्कि टीम के अन्य सदस्यों को कोच ने संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया।”

राहुल द्रविड़ की तारीफ़ की

RAHUL DRAVID3

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के नए कोच राहुल को लेकर कहा , “बेशक राहुल द्रविड़ के रूप में हमारे पास ऐसा व्यक्ति है जिसके पास वर्ल्ड की सबसे शानदार टीम होगी। वह अपने स्तर और अनुभव के साथ वो वाले समय में टीम के स्तर को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।’

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी ऑल टाइम T20 प्लेइंग इलेवन, कोहली को नहीं दी जगह, जानिये किसे सौंपी है कमान