भारत के कप्तान और कोच दोनों इस समय चर्चा के केंद्र में हैं। एक तरफ जहां भारत के कप्तान विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया, तो वही रवि शास्त्री का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ अनुबंध पूरा हो गया। फिलहाल रवि शास्त्री टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अब नहीं दिखेंगे। उनकी जगह पर बीसीसीआई ने टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नामीबिया के खिलाफ T-20 वर्ल्ड कप 2021 का भारत ने 8 नवंबर को आखिरी मुकाबला खेला। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में स्पीच देने के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे के गले भी लगे। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी भी भावुक नजर आएं।
शास्त्री ने दिया फेयरवेल स्पीच
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। रवि शास्त्री ने कहा यह एक लाजवाब यात्रा रही। सवारी के लिए धन्यवाद न केवल कप्तान बल्कि टीम के अन्य सदस्यों को कोच ने संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया।
…तो खेलना छोड़ देंगे कोहली!
विराट कोहली ने भी टीम के साथियों के अलावा सहयोगी सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए कहा, कप्तानी करने अच्छी जिम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस वर्ल्ड कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह पॉजिटिव बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।’
हेड कोच रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा, ‘मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक कम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा।”
कोहली शास्त्री की जोड़ी के परफॉरमेंस पर एक नज़र
1- कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2018-19 में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके अलावा इस सीरीज का एक मुकाबला ड्रा भी रहा था।
2- इन दोनों के नेतृत्व में साल 2020-21 में एक मुकाबला खेलकर कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट आए थे। लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के निर्देशन में कार्यवाहक कप्तान कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मात दी थी। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
3-आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारत ने कोहली और रवि शास्त्री की मौजूदगी में साल 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। मगर उसे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों परास्त होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
4- विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया रवि शास्त्री की मौजूदगी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण 2021 के फाइनल तक पहुंची थी। मगर उसे न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी।
5- विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने भारत को टेस्ट रैंकिंग में 42 महीने तक पहले स्थान पर बरकरार रहा। कोहली और शास्त्री की मौजूदगी में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 22 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी रही थी।
इन उपलब्धियों के अलावा भी कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की कई अन्य उपलब्धियां भी हैं। दोनों की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर T-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं। फिलहाल रवि शास्त्री का टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। इसके बाद बीसीसीआई टीम इंडिया कि टी-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की तलाश में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी कुछ यूं विदाई
One last time 🥺💙 A well deserved farewell Match 💫 You are the Best King ❤️. Want to see you again as a Run – Machine 💥. @imVkohli ❤️ #ThankYouViratKohli #Kohli ❤️💫 pic.twitter.com/TKlDy9fuXm
— Jarvis 🙂 (@aroxvj) November 8, 2021
we still n always love you skipp !! @imVkohli 🙂 🤙🏼⭐#Kohli #ThankYouViratKohli pic.twitter.com/OhDe3bJCuM
— JAYYツ (@callmejayy91) November 8, 2021
As a head coach last match for #RaviShastri
As a T20 captain last match for #Kohli
#IndvsNam pic.twitter.com/SITzPdwGwZ— Mayank Sharma (@themanku_) November 8, 2021
The Last Hug 🥺💔❣️#ViratKohli #IndvsNam #RaviShastri pic.twitter.com/EDEwcjEWKY
— Kritika Sharma🌼 (@Chaotic_Kritika) November 8, 2021