जब IPL के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन, टीम को रखा सबसे ऊपर

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम पर आईपीएल में पहली बार रिटायर्ड आउट (Retired Out) होने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेलते हुए रिटायर आउट (Retired out) होने का ऐतिहासिक फैसला लिया था।

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) 23 गेंदों का सामना करके 28 रन बनाकर क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे लेकिन उन्होंने अचानक फील्ड से बाहर जाने का फैसला करके रियान पराग को बैटिंग का मौका दिया।

2 110

अश्विन के पवेलियन लौटने के बाद रियान पराग (Riyan Paraag) क्रीज पर आए। हेटमायर ने उस मुकाबले में 36 गेंद पर 59 रन बनाए थे। जबकि राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर बनाया था।

आर अश्विन के रिटायर्ड आउट होने की नहीं थी साथी खिलाड़ी को जानकारी

2 111

राजस्थान रॉयल्स की इनिंग खत्म होने के बाद ब्रेक के दौरान शिमरॉन हेटमायर ने आर अश्विन के इस चौंकाने वाले फैसले पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें अश्विन के इस निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे उस दौरान उन्होंने देखा कि आर अश्विन डगआउट (पवेलियन) की तरफ जा रहे थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी प्लेयर हो चुका है रिटायर्ड आउट

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आर अश्विन रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह आउट होकर पहले भी एक खिलाड़ी पवेलियन लौट चुका हैं।

साउथ एशियन गेम्स में साल 2019 में भूटान के सोनम टोगबे (Sonam Togbe) पारी 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे थे। उस दौरान भूटान की टीम मालदीव के खिलाफ T20 मुकाबला खेल रही थी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन क्रिकेट के मैदान में नियमों का फायदा उठाने में नहीं चूकते हैं। उन्होंने आई पी एल में रिटायर्ड आउट होने से पहले एक बार ‘मांकडिंग’नियम का उपयोग करते हुए खिलाड़ी को आउट किया था।जिसके बाद क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गजों ने उनकी खूब आलोचना की थी। जबकि कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने आर अश्विन का इसके लिए समर्थन भी किया था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम