“उसने मेरी काफी मदद की..”, 8 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने वाले रविंचद्रन अश्विन का आया बड़ा रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया पर मिली एक पारी और 132 रनों की जीत के बाद बड़ा खुलासा किया है। उनका साफ तौर पर मानना है कि नागपुर की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कई गलतियां की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुकाबले में आर अश्विन ने कुल 8 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुकाबले में जीत मिलने के बाद आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा को अपना बेहतरीन जोड़ीदार करार दिया। जडेजा ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें दो विकेट मिले साथ ही उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक भी लगाया था।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शाॅट खेलने के लिए उकसाना चाहते थे अश्विन

रविंचद्रन अश्विन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “विकेट काफी धीमा था। मैं पूरी टेस्ट के दौरान यह कहता रहा हूं। आपको इस विकेट पर बल्लेबाजी को ड्राइव शॉट खेलने के लिए उकसाने की जरूरत थी।”

अश्विन ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”इसलिए मैंने सोचा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को एक या दो गेंद ड्राइव खेलने वाली दूं। उन्हें शॉट खेलने के लिए उकसाऊ।”

जडेजा से अश्विन को मिली यह मदद

पहले टेस्ट में कुल 8 विकेट लेने वाले रविंचद्रन अश्विन ने अपनी ही टीम के स्पिन गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा है कि वह मौका आने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जडेजा और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करके खुद को साबित किया है।

रविंचद्रन अश्विन ने कहा, “मुझे जड्डू से काफी मदद मिली, वह शानदार फॉर्म में रहा। पिछले 3 सालों में उसने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। हमें मैदान में उसके खेलने के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। वह शानदार क्रिकेटर है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे उस जैसा गेंदबाज जोड़ीदार मिला है। अक्षर भी कोई सामान्य गेंदबाज नहीं है। हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर गेंदबाज हैं जो बैटिंग भी कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविंचद्रन अश्विन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

टीम के बल्लेबाजों को दिया इस बात का क्रेडिट

कंगारू टीम के सस्ते में लुढ़क ने पर मिली बड़ी जीत के बाद रविंचद्रन अश्विन ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी इकाई को श्रेय दूंगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने अच्छी बल्लेबाजी की। उनके लिए फिर आकर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया जिसमें आज हमारे लिए शुरूआती विकटो ने लय तय कर दी। मुकाबले की पहली पारी में नाइटवॉचमैन के तौर पर नंबर 3 पर उतरने वाले आर अश्विन ने 23 रन बनाए थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर आर अश्विन ने जवाब देते हुए कहा,’मैं शुरू से बल्लेबाजी करने के मौके के बारे में पूछता रहा हूं।

अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देखने से मैं इन दिनों काफी नर्वस महसूस कर रहा। इस टेस्ट में मौका था मैंने खुद को पेश किया। टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने मुझे नाइटवॉचमैन के तौर पर आने दिया क्योंकि पहला दिन खत्म होने में 20 मिनट शेष है और मैंने इस मौके को लपक लिया।”

गौरतलब है कि भारत के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा और आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की बेहतर परफार्मेंस के बलबूते ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने 1 पारी और 132 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, भारत को मिली पारी और 132 रन से बड़ी जीत