IND vs ENG 5th Test: द्रविड़ और बुमराह का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मुकाबले के लिये टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को टीम की कमान सौंपी गयी है

आज जो टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है, यह पिछले सितंबर में मैनचेस्टर में खेला जाना था, जिसे भारतीय खेमे में कोरोनो वायरस के मामले बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, लेकिन अब उसका सामना एक बहुत बदली हुई और नई लीडरशिप में खेल रही इंग्लैंड की टीम से होना है।

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कुछ और ही मानना है. उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए विराट का सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें उससे शतक नहीं चाहिए।

इंग्लैंड ने टाॅस जीत चुनी गेंदबाजी

3 1

एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत करेंगे। टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेल रही है। Ravichandran Ashwin को मौका नहीं मिला है।

द्रविड़ और बुमराह का फैसला समझ से परे

टीम इंडिया के अंतिम 11 में मैच विनर खिलाड़ी Ravichandran Ashwin को कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जसप्रीत बुमराह द्वारा मौका नहीं देना समझ से परे फैसला नजर आ रहा है। अश्विन की जगह टीम इंडिया में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी गई है।

आपको बता दें, Ravichandran Ashwinको टेस्ट क्रिकेट में खासा अनुभव हैं। उन्होंने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम 442 विकेट कर चुके हैं। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 30 बार 5 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं।

327623613 RavichandranAshwin 6

ऐसे में Ravichandran Ashwin इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने के लिए आर अश्विन अहम गेंदबाज साबित हो सकते थे, हालांकि इसके बावजूद उन्हें अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है।

गौरतलब है कि स्पिनर Ravichandran Ashwin इंग्लैंड पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले भारतीय थे। वहीं अश्विन कोरोना को हराकर प्रैक्टिस में टीम इंडिया से जुड़े थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया गया।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान