IND vs SL : ‘सर’ रवींद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर आयी मजेदार प्रतिक्रिया

भारत और श्रीलंका के बीच खत्म हो गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एक पारी और 222 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में चौतरफा एक ही नाम गूंजता रहा। वो नाम किसी और खिलाड़ी का नहीं बल्कि Ravindra Jadeja का है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मुकाबले में पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल दिखाया। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए और मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए।

भारत ने सीरीज में हासिल की 1-0 की अजेय बढ़त

images 33 3
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को 1 पारी और 222 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रीलंका के सामने आठ विकेट पर पारी घोषित करते हुए 574 रन बनाए थे।

जिसके बाद श्रीलंका की पहली पारी 174 रनों पर ढेर गई थी। इसके बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया। मगर श्रीलंका की दूसरी पारी भी 178 रन पर समाप्त हो गई। टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रवींद्र जडेजा के नाम रहा मोहाली टेस्ट

Ravindra Jadeja

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए शानदार नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दोनों पारियों को मिला कर गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए 9 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। श्रीलंका की टीम को पहली पारी में 174 रनों पर आल आउट करने के बाद उसे फॉलोऑन खिलाया गया। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 16 ओवर गेंदबाजी करके 4 विकेट हासिल किये।

रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 222 रनों से कड़ी शिकस्त दी है। टीम इंडिया के मुकाबला जीतने के बाद सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई।

आइए डालते हैं एक नजर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक से एक दमदार मीम्स पर..

ये भी पढ़ें- IND vs SL : रोहित शर्मा ने बताया, जडेजा के दोहरे शतक से पहले पारी घोषित का फैसला आखिर किसका था