इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 23 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में पहली जीत है। इससे पहले कि मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
मंगलवार को खेले गए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 216 रन लगाए थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 193/9 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को जीतने के साथ है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तान के तौर पर पहली जीत हासिल की है। और उन्होंने इस खास जीत को अपनी पत्नी को समर्पित किया है।
Ravindra Jadeja ने पहली जीत इस खास इंसान को समर्पित किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘सबसे पहले तो यह मेरी कप्तान के तौर पर पहली जीत है और मैं इसे अपनी पत्नी (रीवा सोलंकी) को समर्पित करना चाहता हूं और साथ ही पूरी टीम को भी क्योंकि पहली जीत हमेशा स्पेशल होती है।
इस बार हम एक टीम के तौर पर अच्छा खेले। बल्लेबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया। रॉबी और शिवम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने अपना काम किया।”
हर मैच के बाद बेहतर करने की करता हूं कोशिश
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा, ‘हमारे टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया। कप्तान के तौर पर अभी भी मैं सीनियरों की राय लेता हूं। हां, माही भाई यहां पर हैं। मैं अभी भी सीख रहा हूं और हर मैच के बाद मैं और बेहतर होने की कोशिश करूंगा। हमारे पास ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। हम जल्द से परेशान नहीं होते हैं और शांत रहते हैं और खुद का बचाव करते हैं।’