लंबे समय बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा, क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी वापसी?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर शनिवार को होना है। इस मैच को जीतकर बांग्लादेश की टीम भारत को 3-0 से शिकस्त देना चाहेगी।

वहीं इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच भी आयोजित होंगे। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का एक घातक खिलाड़ी शामिल होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि चोट के चलते यह खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था।

भारतीय टीम में होगी इस खिलाड़ी की वापसी

एशिया कप 2022 के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हो गए थे।

वही वर्ल्ड कप 2022 में भी रविंद्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रविंद्र जडेजा शामिल नहीं हो पाए। हालांकि बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

दाहिने घुटने की हुई थी सर्जरी

जानकारी के लिए बता दें की ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद एशिया कप में केवल दो मैच खेलने के बाद ही वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे।

जिनके बाद में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनकी चोट की सर्जरी हुई तथा अब वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल होंगे।

वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी ने ली थी रविंद्र जडेजा की जगह

बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में शाहबाज अहमद को शामिल किया गया था हालांकि इस सीरीज के पहले मैच में शाहबाज अहमद को खेलने का मौका भी मिला था परंतु वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे।

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर),  केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,  चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज,  मोहम्मद शमी,  उमेश यादव, शुभमन गिल.

यह भी पढ़ें : “क्रिप्टो से भी तेज गिर रहा है भारतीय टीम…” सीरीज हार के बाद वीरेंद्र सहवाग की आयी बड़ी प्रतिक्रिया