भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ‘सर’ रवींद्र जडेजा आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 16 करोड़ में रिटेन किए गए थे और बाद में उन्हें सत्र की शुरुआत के पहले कप्तान ही बनाया गया था। हालांकि मौजूदा आईपीएल सीजन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए बेहद खराब गुजरा। पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ी और अब उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है।
पिता करते थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
Ravindra Jadeja न सिर्फ भारतीय टीम के बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। इन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है, हालांकि बचपन में इनके परिवार की आर्थिक हालत कुछ खास अच्छी नहीं थी। इनके पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। जबकि इनकी माता अस्पताल में नर्स का काम करती थी।
माता क्रिकेटर तो पिता बनाना चाहते थे आर्मी अफसर
Ravindra Jadeja का जन्म साल 1988 में जामनगर में हुआ था। जड्डू के नाम से मशहूर Ravindra Jadeja को माता क्रिकेटर बनाना चाहती थी। जबकि इनके पिता इन्हें आर्मी में भेजना चाहते थे। मगर इनकी माता का यह सपना कभी नहीं पूरा हो सका और वह अपने बेटे को क्रिकेटर की जर्सी में कभी भी नहीं देख पाई। और साल 2006 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप से तकरीबन 1 साल पहले उनकी माता का निधन हो गया था।
इन कारों का कलेक्शन है रविंद्र जडेजा के पास
Ravindra Jadeja वर्तमान में क्रिकेट की खूब पैसा कमाते हैं मगर बचपन में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। विभिन्न रिपोर्टों पर गौर करें तो Ravindra Jadeja की संपत्ति लगभग 97 करोड़ रुपयों की है और वे साल भर में 15 करोड़ से अधिक की राशि कमाते हैं। वहीं, उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स, हुंडई एक्सेंट और ऑडी q7 है।
Ravindra Jadeja जब फुर्सत में होते हैं तब वह जामनगर स्थित अपने फॉर्म पर समय बिताना पसंद करते हैं। इस दौरान वह घुड़सवारी भी करते हैं। घुड़सवारी के अलावा तलवारबाजी भी काफी पसंद करते हैं। रविंद्र जडेजा अक्सर क्रिकेट के मैदान में शतक बनाने या फिर अर्ध शतक बनाने के बाद तलवार की तरह बल्ला लहराते नजर आते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे जडेजा
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेला था। इसके 1 साल बाद वह टीम इंडिया के लिए चयनित हुए। जिसके बाद से उनके खेल में लगातार निखार आया और वह नए नए मुकाम छूते चले गए।
2016 में रचाई थी शादी, पत्नी है पॉलिटिक्स में सक्रिय
रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में रिवाबा जडेजा से शादी की थी। उनकी पत्नी पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव रहती हैं और वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। रविंद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा की एक बेटी है जिनका नाम निध्याना है।