भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा लगातार देखने मिल को रहा है।
टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली और जब गेंदबाजी का वक्त आया तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की। फिलहाल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की टीम खबर लिखे जाने तक 10 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है।
Ravindra Jadeja ने श्रीलंका की आधी टीम को भेजा पवेलियन
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन Ravindra Jadeja ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुछ ही पलों में श्रीलंका के निचलेक्रम को बिखेर दिया।
उन्होंने 13 ओवर बॉलिंग करते हुए 4 मेडेन ओवर के साथ 41 रन खर्च करके 5 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 228 गेंदों का सामना करके 17 चौके और तीन छक्कों की मदद से 175 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ऐसा करने के मामले में नंबर 3 पर पहुंचे भारतीय गेंदबाज ‘सर’ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
मौजूदा समय के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऐसे छठे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मुकाबले में 150 से अधिक रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं। ऐसा करने के मामले में वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में पहले नंबर पर वीनू माकड़ (vinoo mankad) हैं।
वीनू माकड ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1952 में पहले 184 रन बनाए फिर उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इसके बाद Dennis intexion पहले 219 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
पाली उमरीगर ने 172 रन बनाए थे और 107 रन देकर पांच विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ प्राप्त किए थे। गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 174 रन बनाए थे और फिर 5 विकेट हासिल किए थे।
मुस्ताक मोहम्मद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 201 रन बनाए थे, बाद में 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। अब रविंद्र जडेजा ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहले नाबाद 175 रन बनाए हैं और 41 रन देकर पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।