मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद रविंद्र जडेजा के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहली पारी और दूसरी पारी को मिलाकर कुल 7 विकेट झटके।

इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से शानदार योगदान देते हुए पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 185 गेंदों पर 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। भारत के मुकाबला जीतने पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए रविंद्र जडेजा ने मुकाबले के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।

पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन का श्रेय जडेजा ने इन्हें दिया

पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की पारी और 132 रनों की बड़ी जीत के बाद सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने कहा, “शानदार लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और अपना 100 प्रतिशत देते हैं, तो रन बनाना और विकेट लेना.. अद्भुत लगता है। एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहा था। एनसीए स्टाफ, फिजियो को धन्यवाद देना चाहूंगा। वे रविवार को भी मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज, नागपुर टेस्ट में एतिहासिक जीत की ओर भारत

इस जगह गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहे थे जडेजा

उन्होंने आगे कहा,“अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था। गेंद स्पिन कर रही थी, सीधी जा रही थी, नीची रख रही थी। स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के लिए खुद से कहता रहा- अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं, जिसका मैने फायदा उठाया।

मैं चीजों को सरल रखना चाहता हूं। बल्लेबाजी में मैं ज्यादा बदलाव नहीं करता। मैं अब अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान करता हूं क्योंकि ये अहम है।”

पहले टेस्ट मैच में जडेजा के प्रदर्शन पर एक नजर

रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 185 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत 70 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम तीसरे दिन ही मुकाबला जीतने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: अगर पहले टेस्ट के तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो करना होगा ये काम!