मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी का आखिरी राउंड खेला जा रहा है। सातवें और आखिरी राउंड के चौथे दिन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सौराष्ट्र की टीम को हार झेलनी पड़ी है। जबकि गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर के बल्ले से नाकाम हुए हैं उन्होंने दूसरी इनिंग्स में टीम के लिए सिर्फ 13 रनों का योगदान दिया। जबकि 27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से सेंचुरी निकली है।
एलिट ग्रुप- ए
एलिट ग्रुप ए में हरियाणा और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में उत्तराखंड ने 5 विकेट खोकर 61 रन स्कोर बोर्ड पर टांग लिए थे। मैच ड्रा हो गया है और उत्तराखंड की टीम अगले दौर में पहुंच चुकी है।
एक अन्य मुकाबले में फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई बंगाल की टीम ने 276 रन बना लिए हैं। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वर न ने शानदार सेंचुरी लगाई है और उनके बल्ले से 101 रन निकले हैं। मुकाबला जीतने के लिए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उड़ीसा की टीम ने तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए हैं। मुकाबला हारने के बाद भी बंगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
हिमाचल प्रदेश और यूपी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन खेल बारिश से प्रभावित रहा। मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि चारों दिन केवल 26 ओवर का ही खेल हो सका है। उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 2 विकेट खोकर 92 रन बनाए थे।
एलिट ग्रुप बी
मुकाबले के अंतिम दिन महाराष्ट्र की टीम ने मुंबई के विरुद्ध अपनी दूसरी इनिंग में 252 रन बनाए। जीत के लिए 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर 195 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं और मुकाबला ड्रा हो चुका है।
तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा के नेतृत्व वाली सौराष्ट्र की टीम को 59 रनों से हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले में जीत के लिए मिले 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 206 रन ही बना सकी थी।
टीम के लिए हार्दिक देसाई ने सेंचुरी लगाई थी। सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जडेजा मुकाबले में केवल 25 रन का ही योगदान दे सके थे। मुकाबला हारने के बाद भी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें :डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर
एक अन्य मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं जहां पर दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 9 विकेट से शिकस्त दी है। हैदराबाद की दूसरी पारी 124 रनों पर लुढ़क गई थी। मुकाबले में हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए। मुकाबला जीतने के लिए 47 रनों के लक्ष्य वाले मुकाबले को दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एलिट ग्रुप -सी
मुकाबले में फॉलोऑन खेलने वाली गोवा की टीम ने दूसरी पारी में 223 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।इशान गाडेकर सबसे ज्यादा 59 रनों का योगदान दिया। मुकाबला जीतने के लिए मिले 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत हासिल कर ली है।
सेना और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 135 रन पर लुढ़क गई और टीम को कड़ी हार झेलनी पड़ी। सेना के लिए इस मुकाबले में पूनम और पुलकित नारंग ने पांच पांच विकेट हासिल किए।
केरल और पुडुचेरी के बीच खेले गए मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल सका। मुकाबले के आखिरी दिन सेकंड इनिंग में पुडुचेरी की टीम ने अपने 5 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 279 रन। जय पांडे ने नाबाद 102 रनों का योगदान दिया था।
एलिट ग्रुप -डी
एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में मध्य प्रदेश और त्रिपुरा की टीमें आमने-सामने थीं जहां पर त्रिपुरा के द्वारा बनाए गए 262 रनों के जवाब में एमपी की टीम ने अपनी पहली पारी में 331 रन बनाए थे और मुकाबला ड्रॉ रहा है। मध्य प्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। त्रिपुरा की तरफ से राणा दत्ता ने पांच विकेट हासिल किए। मध्य प्रदेश की टीम भी अगले दौर में पहुंच चुकी है।
विदर्भ और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला ड्रा रहा है। पंजाब और विदर्भ के बीच खेले गए मुकाबले के चारों जनों को मिलाकर कुल 86 ओवर का ही खेल हुआ। इस दौरान एक इनिंग भी पूरी नहीं हो सकी। मुकाबले के आखिरी दिन विदर्भ का स्कोर 6 विकेट पर 273 रन रहा था। अथर्व ने 112 रन बनाए। दूसरी तरफ अपने ग्रुप में सेकंड पोजीशन रखने वाली पंजाब की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में चौथे दिन का खेल नहीं हो सका और मुकाबला बेनतीजा यानी कि ड्रॉ रहा है।
प्लेट ग्रुप फाइनल
प्लेट ग्रुप फाइनल में बिहार और मणिपुर की टीमें आमने-सामने थी जहां पर मणिपुर की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 337 रन बनाए थे और बिहार की टीम ने 209 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी तरफ अपनी सेकंड इनिंग में बिहार की टीम ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे और उनकी बढ़त कुल 365 रनों की हो गई थी।
ये भी पढ़ें : 166 रन ठोक विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान