भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन कमाल की गेंदबाजी करने वाली रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) के बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 177 रनों पर रोक दिया।
जवाब में भारतीय टीम ने भी पहले दिन 1 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 77 रन लगा लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के कुल 5 विकेट चटकाए हैं। पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
गेंदबाजी का उठा रहा हूं लुत्फ
पहली दिन की पारी में 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने दिन का खेल समाप्त होने पर कहा, “मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा था उससे काफी खुश हूं। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। 5 महीने बाद खेलना, टेस्ट क्रिकेट खेलना, यह कठिन है। मैं इसके लिए तैयार था और मैं अपनी फिटनेस के साथ-साथ एनसीए में अपने कौशल पर कड़ी मेहनत कर रहा था।”
रणजी मुकाबला खेल कर हासिल किया आत्मविश्वास
लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने कहा, “मैंने लंबे समय के बाद प्रथम श्रेणी का खेल (रणजी) खेला और मैंने लगभग 42 ओवर फेंके। इससे मुझे यहां आने और टेस्ट मैच खेलने का काफी आत्मविश्वास मिला। विकेट पर कोई उछाल नहीं था, मैं स्टंप-टू-स्टंप लाइन को निशाना बना रहा था।
ये भी पढ़ें :आईसीसी ने चुनी साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम, कोहली-रोहित नहीं बल्कि इन 2 भारतीयों को मिली जगह, देखें लिस्ट
कुछ गेंद घूम रही थी और कई सीधी जा रही थी। बाएं हाथ का स्पिनर होने के नाते अगर आप बल्लेबाज को विकेट के पीछे कैच आउट या स्टंप आउट करते हैं तो आप हमेशा गेंद को श्रेय देते हैं। टेस्ट मैच क्रिकेट में, आप जो भी विकेट लेते हैं, आप उससे खुश होते हैं।”
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कर रहा था कड़ी मेहनत
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं बैंगलोर में एनसीए में था तब मैं अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं रोजाना 10-12 घंटे गेंदबाजी कर रहा था और इससे मुझे काफी मदद मिली। मैं अपनी लय पर काम कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि मुझे टेस्ट मैच खेलना है और मुझे लंबे स्पैल फेंकने हैं।”
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 77 रन स्कोर बोर्ड पर लगा ली हैं। रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि उनका साथ देने के लिए आर अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। आर अश्विन को अभी भी अपना खाता खोलना बाकी है।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS: पहले दिन का खेल खत्म, रविंद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा ने किया कमाल, टीम इंडिया का स्कोर 77/1