ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा को बनाया गया प्रमुख टीम का कप्तान, लंबे समय बाद हुई वापसी

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा लंबे अरसे से क्रिकेट के मैदान से दूर है मगर वह अब घरेलू क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी करने को बेताब हैं। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घरेलू क्रिकेट 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से मैदान पर उतरेंगे।

आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार टीम के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaidev unadkat) की अनुपस्थिति में रविंद्र जडेजा टीम की अगुवाई करते नजर आने वाले हैं। इस मुकाबले के लिए रविंद्र जडेजा चेन्नई पहुंच चुके हैं और उन्होंने इस बारे में वडक्कम चेन्नई लिखकर फैंस को सूचना भी दे दी है।

ये भी पढ़ें :6वें नंबर के बल्लेबाज ने 45 गेंद में ठोका शतक, कप्तान ने भी उड़ाए 6 छक्के, शोएब मलिक की टीम को मिली शर्मनाक हार

तकरीबन 4 साल बाद रणजी में करेंगे वापसी

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा तकरीबन 4 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। अब से पहले उन्होंने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था। हाल ही में चोट से उबरने वाले इस खिलाड़ी की फिटनेस पर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी निगाह रखेगी।

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए पिछले साल के अगस्त महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। एशिया कप के दौरान रविंद्र चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे। चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी के घुटने की सर्जरी हुई थी और अब लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में मिली है जगह

आपको बताते चलें कि रविंद्र जडेजा चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं अब ऐसे में उन्हें बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में चुना है। गौर करने वाली बात यह है कि बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए ही टीम चुनी है। अगर रविंद्र जडेजा की फिटनेस सही रहती है तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते नजर आ सकते हैं।

गौरतलब है कि सौराष्ट्र की टीम को पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस टीम को आंध्र प्रदेश की टीम ने 150 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। पिछले मुकाबले में हारने के बावजूद भी यह टीम एलीट ग्रुप बी में छह मुकाबलों में से तीन जीत और दो हार के अलावा एक ड्रॉ के साथ 26 अंक लेकर शीर्ष पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें : रजत पाटीदार की तूफानी पारी, रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश को मिली बढ़त