RCB vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, आरसीबी से इस धाकड़ प्लेयर की छुट्टी; जानें प्लेइंग-11

RCB vs GT: IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज, 19 मई को खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा।

गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो गुजरात टाइटंस (GT) ने कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आरसीबी से हुई इस धाकड़ प्लेयर की छुट्टी

siraj2

आज के मुकाबले में आरसीबी की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल टीम से मोहम्मद सिराज की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है और अल्जारी जोसेफ को बाहर किया गया है।

हर हाल में आज का मुकाबला जीतना चाहेगी आरसीबी

Royal Challengers Bangalore

गौरतलब है कि मौजूदा समय में आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। ऐसे में आज का मुकाबला आरसीबी के लिए काफी अहम साबित होग।

ऐसा रहा दोनों टीमों का आईपीएल 2022 में अब तक प्रदर्शन

GT vs RCB

आपको बता दें, आरसीबी ने इस सीजन के आईपीएल में अबतक कुल 13 मैच खेले हैं। इसमें से सात मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 13 मुकाबले खेली है। इसमें से 10 मैच में सफलता हासिल हुई है। वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2022 में दूसरी बार भिंड़त हो रही है। इसके पहले गुजरात ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन :

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, साई किशोर

ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, जॉश हेजलवुड

ये भी पढ़ें- IPL 2022: गोल्डन डक के बाद खुद क्यों हंस दिए? विराट कोहली ने पहली बार दी प्रतिक्रिया