RCB vs LSG: आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Lucknow Super Giants को 18 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट गवां दिए। विराट कोहली तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। चौथा विकेट गिरने के बाद, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और शहबाज अहमद के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिसके चलते टीम ने 181 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। फाफ ने 96 रन की पारी खेली।
That’s that from Match 31.@RCBTweets win by 18 runs against #LSG.
Scorecard – https://t.co/9Dwu1D2Lxc #LSGvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/oSxJ4fAukI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने भी लगातार अंतराल में विकेट गवांए। केवल के एल राहुल ने 30 तो कुणाल पांड्या ने 42 रनो की पारी खेली। पर इसके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया। बैंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। जिसके चलते अंत में बैंगलोर की टीम ने मैच अपने नाम किया।
RCB vs LSG के बीच मैच में कुल 11 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1. हर्षल पटेल आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए है। आज उन्होंने विनय कुमार को पीछे छोड़ दिया।
2. फाफ डु प्लेसिस ने आज टी20 क्रिकेट में 50 प्लस अर्धशतक का आंकड़ा छू लिया।
3. फाफ डु प्लेसिस ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 650वें चौके पूरे किए।
4. ग्लेन मैक्सवेल ने आज अपना 350 वा टी20 मैच खेला।
5. के एल राहुल ने आज टी20, ने अपने 6000 रन पूरे किए।
6. फाफ डु प्लेसिस ने आज अपना 100वा आईपीएल मैच खेला।
7. फाफ डु प्लेसिस ने आज आईपीएल 2022 में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
8. विराट कोहली आईपीएल में 5 साल बाद गोल्डन डक पर आउट हुए है।
Virat Kohli registered his first IPL duck in 5 years.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2022
9. आईपीएल में पिछले 7 परियों में दिनेश कार्तिक केवल एक बार आउट हुए है। आज के मैच में भी वह नाबाद रहें।
10. आज जोश हेजलवुड ने अपने आईपीएल कैरियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला उन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट लिए।
11. आरसीबी आईपीएल 2022 में 5 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।