IPL 31th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) और Royal Challengers Bangalore की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी देखे गए। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। वहीं, आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
Faf du Plesis के छक्का लगाने पर खुशी से झूम उठे संजय दत्त और रवीना टंडन
Sanjay dutt & @TandonRaveena
In 🔴&⚫ colours @RCBTweets @hombalefilms #KGF2 pic.twitter.com/A6omj5qfLm— Mohan chowdary (@chintu_088) April 19, 2022
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान जब बेंगलुरु के कप्तान ने पारी के 14 ओवर की दूसरी गेंद को सिक्स के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा तो उस दौरान संजय दत्त और रवीना टंडन काफी खुश नजर आए और कैमरे को अपनी ओर मुड़ता देख उन्होंने दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
खास बात यह है कि बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन ने अभी जल्द ही केजीएफ टू में दिखाई दिए हैं। और इस फिल्म ने मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है।
फाफ ने खेली थी 96 रनों की धुआंधार पारी
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को उनकी 96 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और दो छक्के लगाए।
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) जब अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 4 रन पीछे थे उसी दौरान उन्हें लखनऊ के जेसन होल्डर (Jason holder) ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus stoneis) के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन वापस भेज दिया।
गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से मात देकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए खुद नंबर दो पर पहुंच गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पराजित होने के बाद लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है।