RCB vs LSG मैच में बने कुल 16 रिकाॅर्ड, 207 के स्ट्राइक रेट रजत पाटीदार ने जड़े 112 रन

RCB vs LSG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रन से जीता। इसी के साथ अब उनका अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा। आरसीबी अगर वह मैच भी जीत जाती हैं तो फाइनल में पहुंच जाएगी।

RCB vs LSG के मैच के स्टार रहें रजत पाटीदार ने अपनी पारी में कुल 112 रन बनाए और वो नाबाद रहे। रजत ने 54 बॉल में 12 चौके जड़े और 7 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा। रजत पाटीदार के इस शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने 207 रन बनाए। अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स इस बड़े टोटल का पीछा नहीं कर पाई और आरसीबी ने जीत दर्ज की।

RCB vs LSG के मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. आज मार्कस स्टोइनिस ने टी20 क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे किए।

2. आरसीबी ने पिछले दो सीजन में एलिमिनेटर में हारने के बाद लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की।

3. वानिंदु हसीरंगा ने आज अपना 100वां टी 20 मैच खेला।

4. के एल राहुल ने आईपीएल ने अपनी 100वीं पारी खेली।

5. मनन वोहरा ने आज अपना 50वां आईपीएल मैच खेला।

6. दुष्मंता चमिरा ने अपना 100वां टी 20 मैच खेला।

7. रजत पाटीदार ने पहली बार आईपीएल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

8. रजत पाटीदार ने इस सीजन में किसी किसी भी स्पिनर के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए। आज उन्होंने कुणाल पांड्या के ओवर में 19 रन बनाए।

9. के एल राहुल ने आईपीएल 2022 में 600 रन पूरे किए।

10. आरसीबी ने आज अपने आखिरी पांच ओवर में 84 रन बनाए।

11. रजत पाटीदार आईपीएल प्ले ऑफ में शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बने।

12. रजत पाटीदार आईपीएल एलिमिनेटर में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

13. रजत पाटीदार आईपीएल प्ले ऑफ में शतक लगाने वाले पहले आरसीबी के बल्लेबाज बने।

14. आईपीएल प्लेऑफ़ में कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर

93 – डेविड वार्नर बनाम जीएल
85 – एडम गिलक्रिस्ट बनाम डीडी
79 – केएल राहुल बनाम आरसीबी*
69 – डेविड वार्नर बनाम आरसीबी
68 – रोहित शर्मा बनाम डीसी

15. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

29 : 2018 में ब्रावो
28: चहल 2015 में
28 : 2022 में सिराज*
28 : 2022 में हसरंगा*

16. फाफ डु प्लेसिस आईपीएल एलिमिनेटर में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले कप्तान हैं।