RCB vs LSG : शुरुआत अच्छी मिलने के बावजूद क्यों हारी लखनऊ टीम? कप्तान KL राहुल ने बताई असली वजह

IPL 31th Match : आईपीएल (IPL2022) का का 31 वा मैच बुधवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ को 18 रनों से मात देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बयान देते हुए कहा कि टीम के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी आरसीबी की टीम 15 से 20 रन अधिक बनाने में सफल रही। उधर,विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट गंवाकर मुकाबले में संघर्ष कर रही आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 96 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया था।

मुकाबले में मिले 182 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 8 विकेट गंवाकर 163 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी। आरसीबी के जोश हेजलवुड (Josh hazelwood) ने 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करते हुए लखनऊ की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

“पावरप्ले” में रन लुटाना पड़ गया महंगा

lsg teem

लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ के लिए मुकाबले में सबसे अधिक 42 रन कुणाल पांड्या ने बनाए जबकि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 30 रनों का योगदान। उधर, आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 25 रन देकर 4 विकेट निकाले।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,” मुझे लगता है कि पहले ओवर में 2 विकेट के साथ हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर पावर प्ले में 50 रन लुटा दिए। टीम को इससे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था। मेरे हिसाब से इस पिच पर हमने 15 से 20 रन अतिरिक्त खर्च किए थे।”

टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में रहे नाकाम

kl rahul lsg vs rsh
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा, ‘पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हमें शुरुआती विकेट मिले जिसकी हमें तलाश थी लेकिन बीच के ओवरों में हम दबाव नहीं बना पाए।’ राहुल ने कहा कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी- हमने देखा कि फाफ ने आरसीबी के लिए क्या किया। मुझे लगता है कि हमें शीर्ष तीन या चार बललेबाज में से एक से बड़ी पारी की जरूरत थी।’

गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से मात देकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए खुद नंबर-2 पर पहुंच गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पराजित होने के बाद लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (96 रन) और जोश हेजलवुड (4 विकेट) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: कौन है CSK के स्पिनर महीश तीक्षणा? जिसके फिरकी में फंसे आरसीबी के बल्लेबाज और चटकाए 4 विकेट