RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 60वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 54 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स की 12 मुकाबलों में यह छठी जीत है और उसकी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार है।
20 ओवर में पंजाब ने बनाए 209 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए। पंजाब किंग्स टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन रहें।
जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर 70 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के निकले। वहीं शिखर धवन ने 21 और मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाए।
पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 3 विकेट गंवाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल सबसे सफल रहे। उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं वानिंदु हसरंगा ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
54 रन से पंजाब ने जीता मुकाबला
मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और फाफ डु प्लेसिस 10 रन और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रजत पाटीदार ने 26 रन की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए, जिन्होंने 22 गेंद का सामना करके पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 रन बनाए।
.@KagisoRabada25 led the charge with the ball for @PunjabKingsIPL and was our top performer from the second innings of the #RCBvPBKS match. 👍 👍 #TATAIPL
Here’s a summary of his performance 🔽 pic.twitter.com/nuQqU4fvp2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कगिसो रबाडा ने किया, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए। वहीं ऋषि धवन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ये रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
ये रही पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI:
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़