RCB vs PKBS :आज के दिन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से मात दी। ये एक हाई स्कोरिंग मैच था जहां बैंगलोर ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते बोर्ड पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं पंजाब के लगभग हर बल्लेबाज के बल्ले से रन आये। जिसकी बदौलत टीम ने ये मैच अपने नाम किया।
RCB vs PKBS के बीच खेले गए मैच में कुल 14 रिकॉर्ड बने, आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र
1. आज दोनों टीमों ने नए कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल सीजन का आगाज किया। आईपीएल 2022 में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस है जबकि पंजाब किंग्स का नेतृत्व मयंक द्वारा किया जा रहा है।
2. फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में आज अपने 3,000 रन पूरे कर लिए है।
3. फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। फाफ डू प्लेसिस ने 94 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए। आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 75 पारियों में ही अपने 3000 रन पूरे किए थे। उनके बाद केएल राहुल हैं, जिनके नाम 80 पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं
4. विराट कोहली की बतौर बल्लेबाज ये आईपीएल में 200वीं पारी थी। उनसे पहले ऐसा केवल दो बल्लेबाज कर पाए है, वह है – सुरेश रैना और रोहित शर्मा।
5. विराट कोहली एक ही टीम (RCB) के लिए 200 आईपीएल परियां खेलने वाले पहले बल्लेबाजी बने।
Virat Kohli becomes the first player to bat in 200 T20 innings for a single team in IPL.
Next highest is 171 innings by Suresh Raina for CSK.#IPL2022 #RCBvPBKS
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 27, 2022
6. फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए है। उनके बल्ले से आईपीएल में अबतक 103 छक्के आ चुके है।
7. विराट कोहली टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए है। आज उन्होंने डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा।
Most Runs in T20 Cricket History:-
•Chris Gayle – 14562 Runs, @ 36.22
•Shoaib Malik – 11698 Runs, @ 36.55
•Kieron Pollard – 11427 Runs, @ 31.56
•Aaron Finch – 10444 Runs, 33.90
•Virat Kohli – 10314 Runs, @ 41.25Virat Kohli Surpasses David Warner today.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 27, 2022
8. डी वाई पाटिल स्टेडियम में 11 साल बाद कोई आईपीएल मैच खेला गया है। इससे पहले इस स्टेडियम में सन 2011 में आईपीएल मैच हुआ था।
9. दिनेश कार्तिक ने आज आईपीएल में अपने 400 चौके पूरे कर लिए।
10. RCB ने आईपीएल 2022 का पहला 200+ स्कोर बनाया।
11. वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल में आज अपना पहला विकेट झटका।
Wanindu Hasaranga straightaway picks up a wicket of Mayank Agarwal. What a start, superb catch by Shahbaz Ahmed.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2022
12. राज बावा आज अपने आईपीएल के डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए।
13. आज के इस मैच में कुल 19 चौके और 27 छक्के लगे। सबसे ज्यादा छक्के (7) फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से आये।
14. 2014 के बाद ये पंजाब की सबसे बड़ी सक्सेसफुल रन चेज रही। उन्होंने 1 ओवर रहते 206 रन का लक्ष्य हासिल किया