आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को दिलाई जीत, 26 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने एडम जंपा की टीम फेल

बिग बैश लीग में हुए एक रोमांचक मुकाबले में ब्रिसबेन हीट्स ने मेलबर्न स्टार्स को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मात दी। ब्रिसबेन हीट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबजी का फैसला किया था।

एडम जंपा की टीम मेलबर्न पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बना पाई। जबकि ब्रिसबेन की टीम ने तीन विकेट शेष रहते ये मैच अपने नाम कर लिया।

निक लार्किन ने लगाया अर्धशतक, माइकल निचेर ने लिए चार विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 29 रन पर दो विकेट खो दिए। चौथे और पांचवे बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

बीयू वेस्ब्टर ने 36 रन बनाए वहीं निक लार्किन ने 161 की स्ट्राइक रेट से 58 रन की पारी खेली। 20 ओवर के अंत में मेलबर्न टीम का स्कोर 159/7 रन था। ब्रिसबेन की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट माइकल निचेर ने लिए उन्होंने कुल 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, डेविड वाॅर्नर की टीम को हराकर जीता हारा हुआ मैच

मैट रेनशॉ ने आखिरी गेंद पर चौका लगा टीम को दिलाई जीत, खेली 90* रन की पारी

जवाब में बल्लेबाजी करने आई ब्रिसबेन की टीम को भी लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे। टीम ने 59 रन पर चार विकेट गवां दिए।

जिसके बाद 26 वर्षीय मैट रेनशॉ और जिमी पेरिसन ने पांचवे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिती पर ला दिया। अंतिम ओवर में हीट्स की टीम को 9 रन की जरूरत थी।

कैप्टन एडम जंपा की टीम ने बीयू वेबस्टर को गेंद थमाई। रेनशॉ उस समय 82 रन पर खेल रहे थे। वेबस्टेर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 गेंदों में केवल 5 रन दिए। इस तरह हीट्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रन की जरूरत थी।

रेनशॉ ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 56 गेंदों पर 90* रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का बन गया नया ओपनर साथी