कुवैत में आज से खुलें रेस्टोरेंट और कैफे, सभी कस्टमर को करना होगा इन नियम का पालन, जानिए पूरी गाइडलाइन

कुवैत में 18 अगस्त यानी आज से देश के सभी रेस्टोरेंट और कैफे फिर से दोबारा खोला जा रहे है। लेकिन अब कस्टमर सर्विस के लिए कई कुवैत रेस्टोरेंट ने पूरी तरह से हैल्थ से जुड़े नियमों का पालन करते हुए हर एक चीज का पूरा ध्यान रखते हुए सभी चीजे तैयार कर ली है।

रेस्टोरेंट में आने वाले सभी कस्टमर का शारीरिक तापमान चेक किया जाएगा। जिस भी कस्टमर का बॉडी टम्प्रेचर 37.5 डिग्री से ज्यादा हुआ उस कस्टमर को रेस्टोरेंट के अंदर एंटर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। रेस्टोंरेंट को उन जगहों पर भी लगातार सेनिटाइजेशन करना होगा, जहां पर पहले कस्टमर्स बैठे हुए थे।

1 18

स्पेशली रेस्टोरेंट के एंट्री गेट की तरफ और कैशियर के पास तो बार बार सैनेटाइजेशन करना आनिर्वाय है। इसके साथ ही सभी रेस्टोरेंट को दिन में 2 बार साफ करना बहुत ही जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि रेस्टोरेंंट कस्टमर्स के लिए अपने बर्तनों जैसे प्लेट, काटा, चम्मच और कटोरी जैसी चीजो का बार बार इस्तेमाल नहीं कर सकता है। रेस्टोंरेंट को सभी कस्टमर्स को डिस्पोजेबल बर्तन में ही खाना सर्व करके देना होगा। इसके अलावा डाइनिंग हॉल में किसी तरह की नैपकिन और मसाले नहीं रखें जाएगे। कस्टमर्स की डिमांड पर ही उन्हें ये सुविधा की जाएगी। इसके साथ रेस्टोंरेंट के एंट्री गेट के पास लोगों के झुंड़ का इकट्ठा होना मना है।

रेस्टोरेंट और कैफे के लिए कुछ नियम बनाए गए है, जो कुछ इस तरह के है।

1 20

1. रेस्टोरेंट और फैफे में टेवल और बैठने वाले लोगों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूसरी होनी चाहिए, इससे कम की दूरी मान्य नहीं होगा। 2. रेस्टोरेंट और कैफे में आने वाले लोगों का तापमान जांच करना जरूरी होगा। 3. इन जगहों पर आने वाले लोगों में से किसी भी शख्स का तापमान अगर 37.5 डिग्री से ज्यादा है तो उसकों बैंक में आने की इजाजत नहीं होगी।

4. इस्तेमाल किए गए प्रयोज्य उपकरण और औजारों की निरंतर सफाइ और सेनिटाइजेशन करनी जरूरी है। 5. काम के शुरू और खत्म होने में दिन में दो बार सफाई करना जरूरी है।