ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलाकर ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है। इस टीम में उन्होंने अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को जगह दी है। रिकी पोंटिंग ने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है।
क्रिकेट के भगवान को टीम में किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। भारत से रिकी पोंटिंग की टीम में सचिन तेंदुलकर इकलौते खिलाड़ी हैं। जिन्हें जगह मिली है। क्रिकेट के मैदान में सचिन तेंदुलकर को रिकी पोंटिंग अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानते थे। इसकी वजह भी साफ है क्योंकि यह दोनों बल्लेबाज अपने समय के सर्वश्रेष्ठ रहे हैं।
यह है रिकी पोंटिंग की टीम का बैटिंग लाइनअप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने साथी खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को अपनी टीम की ओपनिंग करने का जिम्मा दिया है। उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ ओपनिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को टीम में जगह दी है। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला जैक कैलिस को नंबर तीन पर बल्लेबाजी और जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम में चुना है।
कुमार संगकारा को दी टीम की कमान
रिकी पोंटिंग ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए विंडीज के ब्रायन लारा को जगह दी है। जबकि उन्होंने नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को चुना है। कुमार संगकारा को रिकी पोंटिंग ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के अलावा टीम की अगुवाई करने की भी जिम्मेदारी दी है। कुमार संगकारा रिकी पोंटिंग की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के कप्तान बनाए गए हैं।
धोनी नहीं बल्कि हमवतन खिलाड़ी को चुना है टीम का विकेटकीपर
रिकी पोंटिंग का सबसे हैरत भरा फैसला यह रहा है कि उन्होंने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए दुनिया के मशहूर फिनिशर बल्लेबाज रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जगह ना देकर अपने हमवतन खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को चुना है।
वसीम अकरम संभालेंगे तेज गेंदबाजी का जिम्मा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान की तेज गेंदबाज वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा के अलावा वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस को अपनी टीम में गेंदबाज को हैसियत से चुना है।
शेन वार्न रिकी पोंटिंग की टीम के इकलौते स्पिनर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजी के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न को एकमात्र स्पिनर के रूप में रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग द्वारा चुनी गई ऑल टाइम वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
टीम : मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, कर्टली एंब्रोस, वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा।