आईसीसी टूर्नामेंट की बादशाह टीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंडियन प्लेयर को वर्ल्ड का ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर बताया है,
हालांकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नहीं बल्कि एक अन्य दिग्गज इंडियन प्लेयर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया है। आपको उस खिलाड़ी के बारे में जानकर निश्चित तौर पर हैरानी होगी।
कंगारू कप्तान ने इस खिलाड़ी को माना विश्व का ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर
कंगारू टीम के पूर्व कप्तान Ricky Ponting ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को दुनिया का ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर बताया है।
विराट कोहली के बारे में Ricky Ponting को ऐसा लगता है कि उनके जैसा दुनिया में कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं है। रिकी पोंटिंग ने कहा,’ विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर सफेद गेंद वाला क्रिकेटर अगर किसी ने देखा है, तुम मुझे इस बात पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।’
ये भी पढ़ें- NAM vs SL T20 WC: नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से दी मात
‘विराट के अंदर है रनों की भूख’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Ricky Ponting ने कहा कि विराट कोहली के अंदर दोबारा रनों की भूख जाग उठी है और ऐसे में अब उनके लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
रिकी पोंटिंग ने कहा,‘विराट कोहली जैसा क्रिकेटर अगर अपने रंग में आ जाए तो आप जानते हैं कि वह रनों के कितने भूखे हैं और उनमें सफलता हासिल करने की कितनी ललक है।’
एशिया कप में दिखाई थी बल्ले की ताकत
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ शतक लगाकर अपने बल्ले की ताकत से सभी को परिचित करवाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में तकरीबन 1000 से भी अधिक दिनों बाद शतक लगाने में कामयाबी पाई थी।
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हो चुके हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 100 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल