टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जा रही 4 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के तीसरे मैच में मेहमान टीम ने मेजबानों को 11 रनों से धूल चटाई। सीरीज का चौथा एवं आखिरी T20 मुकाबला अपने नाम करते ही टीम इंडिया सीरीज जीत लेगी।
एक तरफ जहां उसके स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाया तो कुछ खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। हम बात कर रहे हैं मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की।
कभी रिंकू सिंह को महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्कों की बारिश करने में माहिर जाता था, लेकिन मौजूदा समय में वो पिछले कई मैचों में फ्लॉप रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनी हुई है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा एवं आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाना है।
लंबे अरसे से हैं खराब फार्म में
फटाफट क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) बीते कई माह से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे भेजा जा रहा है। जहां पर वह चाहकर भी अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए पिछले मुकाबले में तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया था, जबकि अभिषेक शर्मा ने 25 गेंद पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में अब रिंकू सिंह पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव बढ़ रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की पुरजोर कोशिश होगी कि रिंकू सिंह जल्द ही फॉर्म में लौटकर टीम के लिए बल्ले से योगदान दें।
मौजूदा सीरीज में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
रिंकू को मौजूदा T20 सीरीज में अब तक कुल 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जहां पर उनके बल्ले से महज़ 28 रन निकल सके हैं। छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह इससे पहले भारत के लिए नंबर पांच पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव को उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में भेजना होगा। ताकि रिंकू सिंह एक बार फिर पुरानी ले हासिल कर सके।
केकेआर ने रिटेन करके लखपति से सीधा करोड़पति बनाया है रिंकू सिंह को
पिछले आईपीएल सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है। इससे पहले साल 2022 की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। और अब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह को सीधे लखपति से करोड़पति बना दिया है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका? यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11