ऋषभ पंत एक के बाद एक फ्लॉप परियां देते जा रहे है। तब भी लगातार तौर पर उनको टीम मेनेजमेंट द्वारा बैक लिया जा रहा है। उन्हे हर पोजीशन में खेलने का मौका दिया जा रहा हैं। पर वह कुछ खास नहीं कर पा रहे है। आज के मैच में भी वह मात्र 10 रन बना कर आउट हो गए।
ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, हर्षा भोगले के सवालों से नाखुश नज़र आए
पर इन सब से ज्यादा आज उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां वह मैच से पहले हर्षा भोगले से बात करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में ऋषभ पंत भड़के हुए से नजर आ रहे है।
हर्षा द्वारा पूछे जाने पर की उनके जैसे खिलाड़ी के आंकड़े व्हाइट गेंद क्रिकेट में अच्छे होने चाहिए पर इसके विपरित टेस्ट क्रिकेट में है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, शुभमन गिल के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत फेल
ऋषभ पंत एकदम डिफेंसिव हो गए, ऋषभ ने कहा, ” मेरे व्हाइट बॉल का रिकॉर्ड भी कोई खराब नहीं है।” जिसपर हर्षा ने मौके को समझते हुए कहा कि उन्होंने खराब नहीं कहा बल्कि कंपेरिजन किया”।
Arrogance op !! #RishabhPant pic.twitter.com/9KTfranGdC
— Sourabh Pareek (@CricSourabh7) November 30, 2022
इस पर भी ऋषभ पंत भड़के हुए ही दिखे और बोले, “तुलना का तो कोई सवाल ही नहीं है, अभी मैं 24-25 साल का हूं। तुलना करनी है तो जब मैं 30 से 32 साल का हो जाऊंगा तब करना, उससे पहले तो कोई सवाल ही नहीं है।”
सोशल मीडिया मेंऋषभ पंत का ये एटीट्यूड बना हुआ है चर्चा का विषय
इस वीडियो के वायरल होते ही हर जगह ऋषभ के इस एटीट्यूड के बारे में बाते हो रही है। लोगो का तो ये भी कहना है कि इस फॉर्म के साथ शायद ही ऋषभ 30 साल तक भी टीम इंडिया के लिए खेल पाए।
साथ ही लोगो ने सवाल भी उठाए की आखिर इतने खराब फॉर्म के बाद ऋषभ इतने बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट से ऐसे कैसे बात कर सकते है। अब देखना होगा की ऋषभ अपने बल्ले से सभी को जवाब दे पाते है या एक बार फिर फ्लॉप होते हैं।
ये भी पढ़ें- न कप्तान का पता, न ओपनर और न ही विकेटकीपर..आखिर कैसे 10 महीने बाद टीम इंडिया जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप?