IND vs SL 1st Test : ऋषभ और विराट ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, पहले दिन बने कुल 12 बड़े रिकाॅर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। भारत की तरफ से ऋषभ और हनुमा ने अर्धशतक बनाये। ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 97 गेंदों पर 96 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

आइये डालते है आज बने रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. विराट कोहली 100वा टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बने।

2. विराट टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी के रूप में उभरे। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, और वीरेंद्र सहवाग ने किया है।

3. विराट ने ये कारनामा अपने 169वी पारी में हासिल किया। इसी के साथ वह 8000 रन बनाने वाले पांचवे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने।

4. किंग कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके भी पूरे कर लिए है। अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 901 चौके है।

5. अपने 100वे टेस्ट में 8000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पॉइंटिंग ने हासिल की थी।

6. हनुमा विहारी और धनंजय डी सिल्वा आज अपना 100वां प्रथम श्रेणी मैच खेला।

7. हनुमा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवा अर्धशतक लगाया। अभी तक हनुमा ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले है।

8.  टेस्ट कप्तान के रूप में ये रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच है। रोहित अब भारत के पूर्णकालिक टेस्ट कपतान बन चुके है।

9. अपने भारत दौरे के चौथे मैच ( पहले टेस्ट मैच ), में श्रीलंका टीम पहली बार श्रेयस अय्यर का विकेट निकाल पाई है। श्रेयस आज 27 रन बना कर डी सिल्वा का शिकार बने।

10. श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने केवल 97 गेंद पर 96 रन बनाए।

11. ये पांचवी बार था जब टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत नर्वस नाइंटीज में आउट हुए है। ऋषभ के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 4 शतक और 8 अर्धशतक है।

images 33 2

12.  टेस्ट मैच की पहली पारी में घेरलू मैदान पर ऋषभ पंत लाजवाब रहें है  92, 92, 91, 58*, 1,101, 96 अभी तक उन्होंने 88.5 की औसत से 531 रन बनाये है।