भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए खतरें की घंटी बज चुकी हैं, क्योंकि उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा था.
बल्ले से भी उनका शुरूआती पांच पारियों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं था, लेकिन अपनी खेली छठी पारी में उन्होंने एक शानदार शतक लगाया था.
हालाँकि, उनकी विकेटकीपिंग इस दौरे में बहुत खराब रही थी और इस बात का अंदाज इससे ही लगता हैं, कि उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की दो पारियों में 25 से भी ज्यादा बाई रन दिए थे.
वह 3 टेस्ट मैचों में ही काफी बाई रन विपक्षी टीम को दे चुके हैं. वहीं उनसे विकेटकीपिंग में भी कई कैच भी छुटे थे.
उनके विकेटकीपिंग के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में जगह दे सकते हैं. संजू सैमसन भी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.