IND vs SA : 4 छक्के की मदद से ऋषभ पंत ने ठोका नाबाद शतक, साउथ अफ्रीका को मिला 212 रन का टारगेट

ऋषभ पंत के नाबाद 100 रन की पारी की मदद से गुरुवार को सीरीज के निर्णायक तीसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रन का लक्ष्य दिया।

भारत की दूसरी पारी 198 रनों पर सिमट गई। पेसर मार्को जानसेन (4/36) कैगिसो रबाडा (3/53) और लुंगी एनगिडी (3/21) ने मिलकर सभी 10 विकेट लिए।

विराट ने दिया ऋषभ का साथ

ऋषभ पंत

अंपायरों ने आखिरी भारतीय विकेट गिरने पर चाय के ब्रेक का आह्वान किया। चेतेश्वर पुजारा (9) और अजिंक्य रहाणे (1) फिर से विफल रहे, जबकि इससे पहले कि एनगिडी ने कप्तान को आउट किया विराट कोहली (143 गेंदों में 29) ने क्रीज पर टिके रहने की पूरी कोशिश की।

ऋषभ ने जड़ा नाबाद शतक

भारत की दूसरी पारी के स्टार रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऋषभ काफी समय से आलोचना का शिकार हो रहे थे लेकिन इस अत्यंत महत्वपूर्ण मैच में इतने कठिन हालात के बावजूद उनकी 100 रन की नाबाद पारी अभी तक की सबसे बेहतरीन परियों में से एक है। ऋषभ पंत ने अपने नाबाद शतक 6 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया।

ऋषभ को अगर और बल्लेबाजों का साथ मिलता तो वह अपनी इस पारी को काफी आगे तक ले जा सकते थे। ऋषभ के अलावा केवल कप्तान विराट कोहली 29 रन बना पाए। इसके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका। अगर ऐसे समय में ऋषभ के बल्ले से ये शतकीय पारी नहीं आती तो भारत की टीम मुश्किल में आ सकती थी।

भारतीय गेंदबाजों को डिफेंड करने है 212 रन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

ऋषभ की इस पारी के बदौलत भारतीय गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल मिला है। तीन परियों को खेल देखा जाए तो 212 रन एक मुश्किल लक्ष्य साबित हो सकता है। ऐसे में टीम को अपने तेज गेंदबाजों से बहुत उम्मीद होगी। पिछली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो और शार्दुल ने एक विकेट अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- IPL में खेल चुके हैं ये 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर, लिस्ट में शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल