आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए।
एक खराब शुरुआत के बाद भारत हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी के बदौलत इतने रन बोर्ड पर लगा पाया।
हार्दिक ने आखिरी गेंद पर हिट विकेट होने से पहले 190 को स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने भी एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली।
ऋषभ ने जीता सभी का दिल, अपना विकेट किया कुर्बान
इन सब के बीच मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने ऐसा कुछ किया कि सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। हार्दिक जिस तरह से गेंद को स्ट्राइक कर रहे थे ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक हार्दिक के पास रहना जरूरी था। आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों में भारत केवल दो रन बना पाया था।
— Bleh (@rishabh2209420) November 10, 2022
ऐसे में क्रिस जोर्डन द्वारा तीसरी गेंद पर ऋषभ यॉर्कर नहीं खेल पाए और गेंद सीधा विकेटकीपर के हाथो में गई। तब तक हार्दिक आधा पिच कवर कर चुके थे। ऐसे में ऋषभ ने अपना विकेट का बलिदान करते हुए दूसरे छोर की तरफ दौड़ लगा दी। जहां वो रन आउट हुए। इस दौरान ऋषभ ने हार्दिक को थम्स अप का सिग्नल दिया।
ऋषभ के इस बलिदान ने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इसके बाद हार्दिक ने अंतिम तीन गेंदों पर 10 रन बटोरे जो 14 भी हो सकते थे। पर अंतिम गेंद पर हार्दिक ने चौका तो लगाया पर उससे पहले वह क्रीज के बहुत अंदर आ गए और हिट विकेट हो गए।
अपने गेंदबाजों से होगी उम्मीदें, स्पिनर पर भी होंगी नज़रे
अब भारत की सारी उम्मीद अपने गेंदबाजों से होगी कि वह किसी तरह इस टोटल को डिफेंड करे और टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में पहुंचने में मदद करे। इस वर्ल्ड कप में अभी तक भारत के तेज गेंदबज काफी प्रभावी रहे है। आज स्पिनरों से भी ऐसी ही उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, डेविड मलान के बाद अब ये स्टार प्लेयर भी चोटिल