यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट के अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला।
बीच मैदान में ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो
जब टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बल्लेबाज द्वारा गेंद को मारने के बाद गेंद पकड़कर स्टम्स की तरफ फेंकी और स्टम्स पर रखी हुई गिल्लियां बिखर गईं। हैरान करने वाली बात यह है कि यह बॉल उन्होंने बिना देखे स्टंप की तरफ से की थी और स्टंप्स पर लग गई। ऋषभ पंत द्वारा किए गए इस कारनामे के बाद फैंस को पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी को याद आने लगे हैं।
View this post on Instagram
ऋषभ पंत द्वारा बिना देखे स्टंप्स की ओर गेंद फेंकने का यह वाकया नामीबिया की इनिंग के 9वें ओवर का है। 9वां ओवर फेंकने आए राहुल चाहर की पहले ही बाल पर नामीबिया के बल्लेबाज लॉफ्टी इटान ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ साथ खेला। इस दौरान उन्होंने 2 रन भी ले लिए और फिर ऋषभ पंत दौड़कर गेम के पास पहुंचे।
उन्होंने गेंद पकड़कर बिना देखे ही स्टांप पर फेंक दी और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। हालांकि रोहित शर्मा स्टम्स के पास बाल पकड़ने के लिए खड़े थे। टीम इंडिया के फैंस एमएस धोनी को याद करने लगे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत ने इस तरीके का कोई कारनामा किया है। इसके पहले भी वह अपने अंदाज में बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का बन सकते है ऋतुराज गायकवाड़, आकंड़े बताते हैं सबकुछ
9 विकेट से नामीबिया को दी मात
नामीबिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत में एक तरफा जीत हासिल की है। नामीबिया द्वारा दिए गए 133 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने 15. 2 ओवर में पा लिया। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित 56 रन (37 गेंद, 2 छक्के, 4 चौके ) बनाये, केएल राहुल ने 54 रन (36 गेंद, 2 छक्के, 4 चौके ) बनाये जबकि नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली की जगह पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा को 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटकने के लिए मैन आफ द मैच का खिताब दिया।
बतौर कप्तान कोहली ने खेला आखिरी मुकाबला
आपको बता दें कि टीम इंडिया की कप्तान विराट कोहली का यह कप्तान के रूप में अंतिम मुकाबला था। विश्व कप की शुरुआत के पहले कप्तान कोहली कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे। उन्होंने कहा था कि वे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। विराट कोहली ने मुकाबले के बाद अपने सहयोगियों और प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।