IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बने ऋषभ पंत की आयी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत आज यानी की 9 जून से दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगी। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। टीम के कप्तान कप्तान राहुल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नया कप्तान नियुक्त किया।

इसके साथ ही टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया है। टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के बाद Rishabh Pant काफी भावुक नजर आए और बड़ा बयान दिया है।

कप्तान बनने के बाद Rishabh Pant बोले – अपना सर्वश्रेष्ठ देने की करूंगा कोशिश

आपको बताते चलें कि Rishabh Pant को टीम की कप्तानी सौंपने के बाद बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने तमाम बातें कहीं हैं।

वीडियो में अपनी बात को रखते हुए Rishabh Pant ने कहा,“यह बहुत ही अच्छी फीलिंग है, मगर मुझे यह मौका अच्छे हालात में नहीं मिला है, फिर भी मैं खुश हूं. यह मौका देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद।”

ऋषभ पंत ने वीडियो में आगे कहा,’मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे उतार-चढ़ाव भरे करियर में मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद। मैं इस मौके को अपने करियर में बेहतर बनने के लिए देखता हूं। मैं हर दिन बेहतर करने की कोशिश करूंगा।”

केएल राहुल और कुलदीप यादव हुए चोटिल

KL KULDEEPकेएल राहुल को राइन ग्रोइन इंजरी (पेट और जान के बीच के हिस्से में चोट) में की पुष्टि हुई है। दूसरी तरफ गेंदबाज कुलदीप यादव को अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दाएं हाथ में चोट लगी है।

केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी देते हुए चयन समिति ने ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित, कोहली के बगैर पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट