सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत ने कराई बॉडी मसाज, फैंस ने लगा दी क्लास

ऋषभ पंत: भारत का न्यूजीलैंड का दौरा संपन्न हो चुका है। न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने जहां T20 सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी तो वहीं भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है।

इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस आग बबूला हो गए।

आपको बताते चलें कि तीसरे वनडे में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने बॉडी मसाज करवाई। ऐसे में फैंस ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) की ट्विटर पर जमकर क्लास लगाई है।

तीसरे वनडे में केवल 10 रन बनाकर लौटे पवेलियन, किया ये काम

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे वनडे में केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सस्ते में आउट होने के बाद ऋषभ पंत पारी के 25 वें ओवर में बॉडी मसाज कराते देखे गए।

ऋषभ पंत का बॉडी मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। ऐसे में अब फैंस उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास? अपने इस पोस्ट से फैंस की बढ़ाई धड़कने

तीसरे वनडे में गैर- जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे ऋषभ पंत

मेजबान टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से फैंस बड़ी पारी की आस लगाए थे, मगर ऋषभ पंत केवल 10 रन बनाकर पारी के 21 वें ओवर में पवेलियन लौटे।

उन्हें डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिल्लिप्स के हाथों कैच आउट कराया। लगातार फ्लॉप होने के बाद भारतीय फैंस ऋषभ पंत को निशाने पर ले रहे हैं।

आखिरकार ऋषभ पंत क्यों ले रहे थे मसाज, वजह की नहीं हो सकी पुष्टि

आपको बताते चलें कि तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान मसाज लेने वाले ऋषभ पंत की पीठ में कुछ समस्या थी ऐसे में माना जा रहा था कि वे ड्रेसिंग रूम में मसाज ले रहे हैं। मगर बीसीसीआई की तरफ से ऋषभ पंत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया।

ऋषभ पंत लगातार खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भी बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाने वाले हैं। ऋषभ पंत का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को गिने – चुने मुकाबले ही खेलने को मिले थे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम