‘बीच में आ रहा है, टक्कर मार दूं क्या’, जब ऋषभ पंत के सामने आया गेंदबाज; रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 49 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

ऐसे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी T20 सीरीज जीत ली है। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

2 82दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ओपनिंग करते हुए सभी को हैरान। ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए।

ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक मजेदार वाकये को भी अंजाम दिया। जिस दौरान वह क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद थे उन्होंने इंग्लैंड के एक फील्डर को टक्कर मारने की बात भी कह दी थी और यह सारा वाक्या कैमरे में भी कैद हो गया।

कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ को दिया मजेदार जवाब

आपको बताते चलें कि ये वाकया भारतीय टीम की इनिंग के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। गेंदबाजी का जिम्मा डेविड विली (David Willey) संभाल रहे थे और उनकी एक गेंद को ऋषभ पंत ने हल्के हाथ से मेड ऑफ़ की ओर खेल दिया।

मिडास की तरफ गेंद खेलने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh pant) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 1 रन के लिए निकल पड़े लेकिन उसी दौरान गेंद फील्डर पास चली गई। ऋषभ और रोहित ने तेजी के साथ भागते हुए पहला रन पूरा किया। और इसी दौरान डेविड विली गेम को उठाने दौड़े और ऋषभ पंत के रास्ते में आ गए थे।

6 1

तेजी से भागते हुए ऋषभ पंत ने 1 रन पूरा करते हुए कहा,’यह सामने आ गया यार। सामने आ गया था। टक्कर मार दूं क्या?’ऋषभ पंत की यह बात सुनकर रोहित शर्मा ने भी मजाकिया लहजे में कह दिया कि मार दे और क्या।

Jadeja ने बचाई लाज, गेंदबाजों ने दिलाई भारत को जीत

bhuvi pomमुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया ने अपने पांच विकेट 90 रनों के अंदर ही खो दिए थे। लेकिन फिर यहां से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोर्चा संभालते हुए 29 गेंदों का सामना करके 46 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 170 रन के पार पहुंचने में सफल रही।

दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 17 ओवर में 121 रनों पर ही समेट दिया। भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टी20 में विराट कोहली के बिना ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट