सूर्यकुमार यादव से रितिका ने कहा- रोहित को लगा लो गले, बल्लेबाज ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

भारतीय टीम के नवनियुक्त वनडे कप्तान रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहते हैं।

हाल ही में मुंबई इंडियंस के विगत बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ” हे- ब-रो” जिस पर रोहित शर्मा की पत्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए काफी मजेदार कॉमेंट किया है। जिसकी लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं।

SKY ने साझा की Rohit Sharma के साथ तस्वीर

2 9

सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हैं। रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि साल 2022 के आईपीएल में भी यह दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें सूर्य कुमार यादव मौजूदा समय में बेंगलुरु में है जहां पर उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर भी साझा की है।

3 2

“SKY” नाम से मशहूर सूर्य कुमार यादव अपनी एक तस्वीर रोहित शर्मा के साथ ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। उनकी इस तस्वीर पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,” उन्हें मेरी तरफ से गले लगाओ।”रितिका की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने हंसी वाली इमोजी साझा करते हुए लिखा “दे दिया”।

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए जाएंगे सूर्यकुमार यादव

sky..2

बाटी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बहुत जल्द दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उड़ान भरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए पहले रोहित शर्मा को टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई थी मगर मांसपेशियों की चोट के चलते रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उ

नकी जगह पर बीसीसीआई ने टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी है जबकि रोहित शर्मा बेंगलुरू स्थित एनसीए में मांसपेशियों की चोट से उबरने के लिए रिकवरी कर रहे हैं। भारतीय वनडे टीम हाल ही के कुछ दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी।

रोहित शर्मा

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 19 जनवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। जबकि दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम एकदिवसीय मैच 30 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंडस में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking : बगैर खेले ही कोहली से बहुत आगे हैं रोहित ,जानिए कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज