न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का बन सकते है ऋतुराज गायकवाड़, आकंड़े बताते हैं सबकुछ

टी20 विश्व कप 2021 की समाप्ति के ठीक 3 दिन बाद, बीसीसीआई देश के विभिन्न केंद्रों में 3 टी 20और दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। भारत-न्यूजीलैंड श्रृंखला भारत के लिए लंबे सत्र की शुरुआत करेगी, जो जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 के साथ समाप्त होगी।

युवाओं को मिला मौका

download 6 2

चूंकि कई वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी यूके दौरे के बाद से मैदान में हैं, उनमें से कुछ को टी20 के लिए आराम दिया गया है।उनकी गैरमौजूदगी से युवाओं, खासकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को जगह मिली है।

BCCI ने हाल में ही टीम अनाउंस की है। टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा , केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहाल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी

तुरुप का इक्का साबित हो सकते है ऋतुराज गायकवाड़

images 2021 11 09T220534.772

आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता, ऋतुराज गायकवाड़ राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आईपीएल 2021 में वह ऑरेंज कैप विजेता रहे। उन्होंने 16 मैचों में 43.35 की औसत से 635 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाया।

बड़े मैचों में भी दिया है योगदान

images 2021 11 09T220555.922

ऋतुराज ने  बड़े मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया और कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर में 70 रन बनाए। फाइनल में, उन्होंने 32 का महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा खिलाड़ी अपने आईपीएल और घरेलू फॉर्म को न्यूजीलैंड श्रृंखला में ले जाने की उम्मीद करेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक आईपीएल में कुल 22 मैचों में 46.6 की औसत से 839 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 132 से ऊपर का रहा है। ऋतुराज का हाल में फॉर्म भी लाजवाब चल रहा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म

download 7 1

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ शानदार 81 रन बनाए और अपनी टीम को 27 रन से जीत दिलाई। उन्होंने टूर्नामेंट के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने तीन मैचों में 212 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 70.67 और स्ट्राइक रेट 161.83 रहा।

ये भी पढ़ें- धोनी का धुरंधर बना रन मशीन, 51, 80 और 81…लगातार तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक